scriptराजस्थान में जल्द निकलेगी 4 हजार नई भर्तियां, मदन दिलावर बोले- संभाग मुख्यालयों पर खुलेंगी वेद पाठशालाएं | Rajasthan Government Jobs 4 thousand new recruitments soon in Sanskrit education in Rajasthan Madan Dilawar | Patrika News
अजमेर

राजस्थान में जल्द निकलेगी 4 हजार नई भर्तियां, मदन दिलावर बोले- संभाग मुख्यालयों पर खुलेंगी वेद पाठशालाएं

Rajasthan Government Jobs: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से संस्कृत शिक्षा में करीब 4 हजार नई भर्तियां करने की तैयारी कर ली है।

अजमेरJan 15, 2025 / 09:42 am

Anil Prajapat

Rajasthan Government Jobs: अजमेर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने मकर संक्रांति के मौके पर प्रदेश के युवाओं को भर्तियों की सौगात दी है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि संस्कृत शिक्षा में 4 हजार नई भर्तियां जल्द होगी।
अजमेर जिले के श्रीनगर में भामाशाह श्रीगोपाल राठी परिवार की ओर से 2.64 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित चंदनमल रामनारायणी राठी राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय भवन के लोकार्पण समारोह में मंत्री मदन दिलावर ने यह बात कही।
Madan Dilawar

संस्कृत शिक्षा में एक भी पद नहीं रहेगा खाली

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से संस्कृत शिक्षा में करीब 4 हजार नई भर्तियां करने की तैयारी कर ली है। आने वाले समय में संस्कृत शिक्षा में एक भी पद रिक्त नहीं रहेगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में इस रेलमार्ग का काम 25 साल बाद अंतिम चरण में, जुड़ेंगे राजस्थान और मध्यप्रदेश के 27 स्टेशन

सभी संभाग मुख्यालयों पर खुलेंगी वेद पाठशालाएं

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के कहा कि कॉलेजों और विश्वविद्यालयाें में संस्कृत शिक्षा, ज्योतिष, आयुर्वेद आदि के कोर्स शुरू किए जाने चाहिए। जिस पर शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि सभी संभाग मुख्यालयों पर वेद पाठशालाएं खुलेंगी। संस्कृत विद्यालयों के भवनों की मरम्मत के लिए राज्य सरकार ने 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

Hindi News / Ajmer / राजस्थान में जल्द निकलेगी 4 हजार नई भर्तियां, मदन दिलावर बोले- संभाग मुख्यालयों पर खुलेंगी वेद पाठशालाएं

ट्रेंडिंग वीडियो