scriptRBSE 12th Result 2025: साइंस में राजसमंद तो आर्ट्स में सिरोही जिला रहा टॉप, जानें कौनसे जिले का रहा अंतिम स्थान | RBSE 12th Result 2025 Top And Least District Wise Data Rajsamand Topped In Science And Sirohi In Arts | Patrika News
अजमेर

RBSE 12th Result 2025: साइंस में राजसमंद तो आर्ट्स में सिरोही जिला रहा टॉप, जानें कौनसे जिले का रहा अंतिम स्थान

कला वर्ग में सिरोही, विज्ञान में राजसमंद पांच टॉप जिलों में भी प्रथम स्थान पर रहे। वहीं वाणिज्य में बाड़मेर, सवाई माधोपुर, करौली, प्रतापगढ़, कोटपुतली-बहरोड़, सलूबर टॉप रहे।

अजमेरMay 23, 2025 / 08:57 am

Akshita Deora

टॉप 5 जिलों और अंतिम 5 जिलों के आंकड़े (फोटो: पत्रिका)

District Wise RBSE 12th Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से गुरुवार को जारी बारहवी कक्षा के परिणाम में श्रेष्ठ रहे जिलों का आंकलन किया गया। इसमें कला वर्ग में सिरोही, विज्ञान में राजसमंद पांच टॉप जिलों में भी प्रथम स्थान पर रहे। वहीं वाणिज्य में बाड़मेर, सवाई माधोपुर, करौली, प्रतापगढ़, कोटपुतली-बहरोड़, सलूबर टॉप रहे। इनमें परीक्षार्थियों ने शत प्रतिशत अंक अर्जित किए।

टॉप पांच जिलों व अंतिम पांच जिलों के आंकड़े

पांच श्रेष्ठ जिले (अंक प्रतिशत में)

कला वर्ग (प्रथम पांच जिले)

सिरोही – 99.18

राजसमन्द – 99.05

बाड़मेर – 98.73

सीकर – 98.72
डीडवाना कुचामन – 98.70

यह भी पढ़ें

‘कलक्टर साहब…3 महीने की नौकरी बची है और योजनाओं के नाम तक नहीं पता’, मुख्य सचिव ने झुंझुनूं कलक्टर की ले ली क्लास

अंतिम पांच स्थान पर

प्रतापगढ़ – 94.18

सलूबर – 96.05

धौलपुर – 96.47

बूंदी – 96.99

कोटा – 97.02

विज्ञान वर्ग (श्रेष्ठ पांच जिले )

राजसमन्द – 99.58
डीडवाना कुचामन – 99.42

नागौर – 99.39

सीकर – 99.33

बाड़मेर – 99.27

अंतिम पांच स्थान पर

सलूबर 95.67

भरतपुर 96.03

ब्यावर 96.44

डीग 96.45
जैसलमेर 96.50

कॉमर्स में टॉप 6 जिले

बाड़मेर, सवाई माधोपुर, करौली, प्रतापगढ़, कोटपुतली-बहरोड़, सलूंबर – 100 प्रतिशत

अंतिम पांच स्थान पर

बांरा 92.39

जैसलपुर 93.10

डीग 97.14

बांसवाड़ा 97.20

Hindi News / Ajmer / RBSE 12th Result 2025: साइंस में राजसमंद तो आर्ट्स में सिरोही जिला रहा टॉप, जानें कौनसे जिले का रहा अंतिम स्थान

ट्रेंडिंग वीडियो