scriptAMU: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की रिसर्च स्कॉलर ने नैनोआर्टोग्राफी में जीता इंटरनेशनल अवार्ड  | AMU: Research scholar of Aligarh Muslim University won international award in nanoartography | Patrika News
अलीगढ़

AMU: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की रिसर्च स्कॉलर ने नैनोआर्टोग्राफी में जीता इंटरनेशनल अवार्ड 

AMU: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की रिसर्च स्कॉलर अदिबा ने इंटरनेशनल नैनोआर्टोग्राफी प्रतियोगिता 2024 में पीपुल्स च्वाइस अवार्ड जीता, जिससे नैनोविज्ञान में उनके उत्कृष्ट योगदान को वैश्विक पहचान मिली।

अलीगढ़Feb 13, 2025 / 05:38 pm

Nishant Kumar

AMU

Research Scholar of AMU Adiba

AMU: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में भौतिकी में पीएचडी रिसर्च स्कॉलर अदिबा को इंटरनेशनल नैनोआर्टोग्राफी प्रतियोगिता 2024 में प्रतिष्ठित पीपुल्स च्वाइस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। रिसर्च स्कॉलर ‌अदिबा के काम ने 29 देशों से आए 300 सबमिशन के साथ दुनिया भर से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार जीता। यह उपलब्धि विज्ञान के प्रति अदिबा के समर्पण और उनकी विशेषज्ञता को दर्शाता है। फिजिक्स में नैनो विज्ञान और नैनो प्रौद्योगिकी में उत्कृष्ट योगदान के साथ-साथ विज्ञान के लिए उनकी दृष्टि का प्रमाण है।

अदीबा ने क्या कहा ? 

आभार और गर्व व्यक्त करते हुए, अदिबा ने कहा, “मैं यह पुरस्कार पाकर सम्मानित महसूस कर रही हूं, और मैं अपने विश्वविद्यालय, शोध मार्गदर्शकों और दोस्तों को उनके समर्थन और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। यह सम्मान मुझे नैनोमटेरियल्स और नैनोटेक्नोलॉजी के आकर्षक क्षेत्र की खोज जारी रखने के लिए प्रेरित करता है।”
AMU, Adiba, NanoArtography

क्या है नैनोआर्टोग्राफी ? 

नैनोआर्टोग्राफी एक अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान छवि प्रतियोगिता है, जो नैनोविज्ञान और कला को जोड़ती है। यह प्रतियोगिता सभी के लिए खुली है। नैनोआर्टोग्राफी की शुरुआत प्रोफेसर बाबक अनासोरी ने की थी और वही इसे आयोजित करते हैं। हर साल इस प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रविष्टियाँ आती हैं। 20 से अधिक देशों के शोधकर्ता इसमें अपनी रिसर्च की तस्वीरें भेजते हैं, ताकि वे न केवल अपने अध्ययन को समझा सकें, बल्कि उसकी सुंदरता भी दिखा सकें।

Hindi News / Aligarh / AMU: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की रिसर्च स्कॉलर ने नैनोआर्टोग्राफी में जीता इंटरनेशनल अवार्ड 

ट्रेंडिंग वीडियो