हर विद्यार्थी को अपने त्योहार मनाने की आजादी: सांसद
दिशा की बैठक में शामिल होने पहुंचे सांसद ने कहा कि एएमयू केन्द्रीय यूनिवर्सिटी है। यहां हर धर्म के छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। हर विद्यार्थी को अपने त्योहार मनाने की आजादी है। सभी हिंदू छात्र होली मनाएंगे। किसी भी हिंदू छात्र को कोई परेशानी आती है तो उसके लिए मैं बैठा हूं। मेरे रहते हुए एमएमयू परिसर में धूमधाम से होली मनाई जाएगी। इसके लिए किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं है। छात्र दे दें रजिस्ट्रर को एक पत्र सांसद ने धमकी भरे लहजे में कहा कि एएमयू पाकिस्तान में तो है नहीं, जब ईद मनती है तो होली भी मनेगी। होली मनाने से वीसी या रजिस्ट्रार कोई मना नहीं करेगा। हिन्दू छात्र रजिस्ट्रार को एक पत्र दे दें, कोई दिक्कत नहीं आएगी।
होली मिलन समारोह को लेकर विवाद क्यों
यह पूरा विवाद एक प्रार्थना पत्र के बाद से शुरू हुआ। एएमयू में मास्टर्स के छात्र अखिल कौशल ने बताया कि हिंदू छात्रों ने 25 फरवरी को एएमयू के प्रॉक्टर को वाइस चांसलर के नाम पत्र सौंपकर आगामी नौ मार्च को एएमयू के एनआरएससी क्लब में होली मिलन समारोह आयोजन करने की अनुमति मांग थी। इसे लेकर वाइस चांसलर ने प्रोफेसर और डीन की मीटिंग बुलाई। छात्र अखिल ने बताया कि इस संबंध में छात्र दोबारा प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली से मिले। उन्होंने बताया कि मीटिंग में उक्त क्लब में होली मिलन समारोह आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। इस पर पिछले कई दिनों से होली मामले में विवाद चल रहा है। करनी सेना ने भी दस मार्च को एएमयू कैंपस में होने खेलने का ऐलान किया हुआ है, जिसे लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है।