scriptAMU में होली विवाद के बीच BJP सांसद सतीश गौतम की धमकी, कहा- ‘…उन्हें ऊपर पहुंचा देंगे’ | BJP MP Satish Gautam threatens amid Holi controversy in AMU, says- '…will send them to the top' | Patrika News
अलीगढ़

AMU में होली विवाद के बीच BJP सांसद सतीश गौतम की धमकी, कहा- ‘…उन्हें ऊपर पहुंचा देंगे’

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर में होली समारोह की इजाजत को लेकर विवाद के बीच भाजपा सांसद सतीश गौतम ने धमकी भरा बयान दिया है।

अलीगढ़Mar 08, 2025 / 10:34 am

Aman Pandey

aligarh muslim university,amu,bjp,holi 2025,up news,satish gautam,bjp mp satish gautam,satish gautam on amu holi controversy,amu holi controversy news,अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी,एएमयू,बीजेपी,होली 2025,यूपी खबर,सतीश गौतम,बीजेपी सांसद सतीश गौतम,एएमयू होली विवाद पर सतीश गौतम,एएमयू होली विवाद खबर
एएमयू में होली मनाने को लेकर पिछले कई दिनों से चला आ रहे विवाद में शुक्रवार को अलीगढ़ के भाजपा सांसद सतीश गौतम ने कहा कि एएमयू में धूमधाम से होली मनेगी। कोई मारपीट करेगा तो उसे ऊपर पहुंचा देंगे। एएमयू क्या पाकिस्तान में है, जब ईद वहां मनती है तो होली भी मनेगी। सभी हिंदू छात्र होली मनाएंगे, कोई रोक नहीं है।

हर विद्यार्थी को अपने त्योहार मनाने की आजादी: सांसद

दिशा की बैठक में शामिल होने पहुंचे सांसद ने कहा कि एएमयू केन्द्रीय यूनिवर्सिटी है। यहां हर धर्म के छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। हर विद्यार्थी को अपने त्योहार मनाने की आजादी है। सभी हिंदू छात्र होली मनाएंगे। किसी भी हिंदू छात्र को कोई परेशानी आती है तो उसके लिए मैं बैठा हूं। मेरे रहते हुए एमएमयू परिसर में धूमधाम से होली मनाई जाएगी। इसके लिए किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं है।
छात्र दे दें रजिस्ट्रर को एक पत्र सांसद ने धमकी भरे लहजे में कहा कि एएमयू पाकिस्तान में तो है नहीं, जब ईद मनती है तो होली भी मनेगी। होली मनाने से वीसी या रजिस्ट्रार कोई मना नहीं करेगा। हिन्दू छात्र रजिस्ट्रार को एक पत्र दे दें, कोई दिक्कत नहीं आएगी।
यह भी पढ़ें

2000 से अधिक विधवाएं खेलेंगी होली, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा नाम

होली मिलन समारोह को लेकर विवाद क्यों

यह पूरा विवाद एक प्रार्थना पत्र के बाद से शुरू हुआ। एएमयू में मास्टर्स के छात्र अखिल कौशल ने बताया कि हिंदू छात्रों ने 25 फरवरी को एएमयू के प्रॉक्टर को वाइस चांसलर के नाम पत्र सौंपकर आगामी नौ मार्च को एएमयू के एनआरएससी क्लब में होली मिलन समारोह आयोजन करने की अनुमति मांग थी। इसे लेकर वाइस चांसलर ने प्रोफेसर और डीन की मीटिंग बुलाई। छात्र अखिल ने बताया कि इस संबंध में छात्र दोबारा प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली से मिले। उन्होंने बताया कि मीटिंग में उक्त क्लब में होली मिलन समारोह आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। इस पर पिछले कई दिनों से होली मामले में विवाद चल रहा है। करनी सेना ने भी दस मार्च को एएमयू कैंपस में होने खेलने का ऐलान किया हुआ है, जिसे लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है।

Hindi News / Aligarh / AMU में होली विवाद के बीच BJP सांसद सतीश गौतम की धमकी, कहा- ‘…उन्हें ऊपर पहुंचा देंगे’

ट्रेंडिंग वीडियो