scriptससुरालवालों को नशीली चाय पिलाकर नगद और जेवर लेकर फरार हुई नई-नवेली दुल्हन  | Aligarh bride robs her in laws after drugging them with tea | Patrika News
अलीगढ़

ससुरालवालों को नशीली चाय पिलाकर नगद और जेवर लेकर फरार हुई नई-नवेली दुल्हन 

UP News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नई नवेली दुल्हन ने अपने ससुराल वालों को नशीली चाय पिलाकर बेहोश कर दिया और जेवर- पैसे लेकर फरार हो गए।

अलीगढ़Mar 05, 2025 / 11:44 pm

Krishna Rai

up news
UP News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के बाद दुल्हन ने अपने ससुराल वालों को नशीली चाय पिलाकर बेहोश कर दिया और घर से करीब 3 लाख रुपये और कीमती जेवर चुरा कर वहां फरार हो गई।

क्या है पूरा मामला? 

पूरा मामला अलीगढ़ जिले के गोंडा थाना क्षेत्र के बसौली गांव का है, जहां 28 फरवरी को रेवती प्रसाद ने अपने बेटे गुलवीर की शादी सीमा नाम की एक लड़की से की थी। लड़की सीमा लखीमपुर खीरी की निवासी बताई जा रही थी। लड़के के परिवार वाले एक बिचौलिए के जरिए लड़की के परिवार से संपर्क में आए थे।
यह भी पढ़ें

अस्पताल में पत्नी की मौत, सदमे में बेसुध पति को बस ने कुचला, एक ही दिन में उजड़ गया परिवार

3 लाख रुपये और जेवरात लेकर हुई फरार

शादी के तीन दिन बाद 3 मार्च को देर शाम दुल्हन ने ससुरालवालों को चाय पिलाई जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था। चाय पीने के बाद सभी लोग बेहोश हो गए। इसके बाद दुल्हन सीमा ने घर में रखे 3 लाख रुपये और जेवरात चुराए और मौके से फरार हो गई। सुबह जब ससुराल वालों की नींद खुली तो उन्हें पता चला कि घर का सारा सामान लूट लिया गया है और दुल्हन भी गायब है। उन्होंने इसकी तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गोंडा थाना प्रभारी सुनील तोमर ने बताया कि यह रिश्ता किसी बिचौलिए के माध्यम से कराया गया था। अब पुलिस बिचौलिए और दुल्हन की तलाश कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को शादी और रिश्ते तय करते समय ज्यादा सतर्कता बरतनी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Hindi News / Aligarh / ससुरालवालों को नशीली चाय पिलाकर नगद और जेवर लेकर फरार हुई नई-नवेली दुल्हन 

ट्रेंडिंग वीडियो