क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला अलीगढ़ जिले के गोंडा थाना क्षेत्र के बसौली गांव का है, जहां 28 फरवरी को रेवती प्रसाद ने अपने बेटे गुलवीर की शादी सीमा नाम की एक लड़की से की थी। लड़की सीमा लखीमपुर खीरी की निवासी बताई जा रही थी। लड़के के परिवार वाले एक बिचौलिए के जरिए लड़की के परिवार से संपर्क में आए थे। 3 लाख रुपये और जेवरात लेकर हुई फरार
शादी के तीन दिन बाद 3 मार्च को देर शाम दुल्हन ने ससुरालवालों को चाय पिलाई जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था। चाय पीने के बाद सभी लोग बेहोश हो गए। इसके बाद दुल्हन सीमा ने घर में रखे 3 लाख रुपये और जेवरात चुराए और मौके से फरार हो गई। सुबह जब ससुराल वालों की नींद खुली तो उन्हें पता चला कि घर का सारा सामान लूट लिया गया है और दुल्हन भी गायब है। उन्होंने इसकी तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गोंडा थाना प्रभारी सुनील तोमर ने बताया कि यह रिश्ता किसी बिचौलिए के माध्यम से कराया गया था। अब पुलिस बिचौलिए और दुल्हन की तलाश कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को शादी और रिश्ते तय करते समय ज्यादा सतर्कता बरतनी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।