scriptHoli : योगी के मंत्री का बयान, होली पर तिरपाल का हिजाब बनवा लें सफेद टोपी वाले | Holi Yogi minister statement Read Namaz at home | Patrika News
अलीगढ़

Holi : योगी के मंत्री का बयान, होली पर तिरपाल का हिजाब बनवा लें सफेद टोपी वाले

Holi : योगी के मंत्री ने कहा है कि जिस तरह से मुस्लिम महिलाएं हिजाब पहनती हैं उसी तरह से पुरुष भी तिरपाल का हिजाब बनवाकर पहन लें, फिर रंग नहीं लगेगा।

अलीगढ़Mar 11, 2025 / 12:17 pm

Shivmani Tyagi

Minster

मंत्री रघुराज सिंह की फाइल फोटो

Holi: मौसम में अभी भले ही ठंडक का अहसास हो रहा हो लेकिन, उत्तर प्रदेश में होली के रंगों को लेकर हो रही बयानबाजी ने राजनीति गरमा दी है। सीओ अनुज चौधरी के बाद अब अलीगढ़ से मंत्री रघुराज सिंह का बयान आया है। मीडियाकर्मियों को दिए एक बयान में उन्होंने कहा है कि जिस तरह से होली पर मस्जिद को तिरपाल से ढक दिया जाता है, इसी तरह से होली के दिन सफेद टोपी वाले भी तिरपाल का हिजाब बनवा लें और उसे ही पहनकर घर से निकलें। ऐसा करने से उन्हे रंग नहीं लगेगा। मंत्री ने ये भी कहा कि जिन लोगों को रंग से परेशानी है परहेज है वो घर पर ही नमाज पढ़ें उस दिन घर से बाहर ना निकलें। दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ने मीडियाकर्मियों से वार्ता करते हुए आगे कहा कि होली साल में एक बार आती है, होली खेल रहे लोगों को यह नहीं पता होता कि रंग कितनी दूर तक जा सकता है। ऐसे में जाने-अनजाने में भी किसी पर रंग गिर सकता है। यही कारण है कि अगर सफेद टोपी वालों को रंग से आपत्ति है तो वह घर से बाहर ना निकलें और अपने घरों में ही नमाज पढ़ें।

AMU में बने राम मंदिर

मंत्री जी यही तक नहीं रुके और उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी यानी AMU को लेकर भी बयान दिया। बोले कि, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में राम मंदिर बनना चाहिए। जब राम मंदिर बनेगा तो पहली ईंट मैं स्वयं रखूंगा। अगर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में राम मंदिर बनता है तो मैं अपनी सारी संपत्ति देने के लिए तैयार हूं ।

पहले सीओ ने दिया था बयान

बता दें कि, मंत्री से पहले छह मार्च को शांति समिति की बैठक में संभल सीओ अनुज चौधरी ने भी ऐसा ही एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था की जुम्मा तो साल में कई बार आता है लेकिन होली सिर्फ एक बार आती है। इस बार यह इत्तेफाक ही है कि होली के दिन जुमा पड़ रहा है। जिन लोगों को होली के दिन नमाज पढ़नी है वो अपने घरों में रहकर ही नमाज पढ़ें। घर से बाहर ना निकले। बाद में उन्होंने अपने इस बयान का संशोधन देते हुए कहा था कि मेरा कहने का मतलब यह है कि जिनका दिल बड़ा हो वह घर से बाहर आएं और मिलकर होली खेले लेकिन जिन लोगों को ऐसा लगता है कि उन्हें होली से आपत्ति है या रंग से कोई नुकसान हो सकता है तो वह अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें।

Hindi News / Aligarh / Holi : योगी के मंत्री का बयान, होली पर तिरपाल का हिजाब बनवा लें सफेद टोपी वाले

ट्रेंडिंग वीडियो