scriptदुल्हन नहीं…उसकी मां से ही हो गया प्यार, शादी के नौ दिन पहले ही दामाद संग सासू मां जेवर,नगदी लेकर हुई फरार | Patrika News
अलीगढ़

दुल्हन नहीं…उसकी मां से ही हो गया प्यार, शादी के नौ दिन पहले ही दामाद संग सासू मां जेवर,नगदी लेकर हुई फरार

अलीगढ़ में एक महिला ने मां-बेटी के रिश्ते को कलंकित कर दिया है, वो भी उस वक्त जब उसकी अपनी बेटी की शादी होने वाली थी। शादी से महज 7 दिन पहले उसकी मां अपने दामाद के साथ भाग गई।

अलीगढ़Apr 09, 2025 / 10:04 pm

anoop shukla

अलीगढ़ में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, यहां अपने होने वाले दामाद को ही सास ने दिल दे बैठा। दीवानगी का नशा दोनों तरफ से था, जब समाज का बंधन आड़े आया तो सास और दामाद एक साथ फरार हो गए। इस बीच सास ने अपने बेटी की शादी के लिया रखा जेवर और नगदी भी साथ ले है। पहले तो लोगों ने इस मामले को समझा ही नहीं लेकिन जब बात खुली तो सास और होने वाले दामाद की प्रेम कहानी सुर्खियां बटोरने लगीं।
यह भी पढ़ें

UP का वो गांव जहां दामाद होते हैं घर जमाई, देखें दमदनपुरवा का अद्भुत वीडियो

दुल्हन की शादी से पहले ही दूल्हा और सास हुए फरार

इस घटना के बाद हाल यह है कि दूल्हे के घर वाले दूल्हे को खोज रहे वहीं दुल्हन पक्ष के लोग दुल्हन की मां को खोज रहे हैं। यहां मामला पुलिस तक भी पहुंचा और गुमशुदगी की तहरीर दर्ज हुई। यह हैरान करने वाला मामला अलीगढ़ के मडराक थाना इलाके के मनोहरपुर गांव से सामने आया है। यहां के रहने वाले जितेंद्र के बेटी की शादी 16 अप्रैल को होनी थी, शादी से संबंधित सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं। अचानक दूल्हा अपने घर से गायब हो गया और इधर दुल्हन की मां घर से गायब थी।

दुल्हन की मां घर से नगदी, जेवर लेकर फरार

पहले तो दोनों परिवारों को कुछ समझ में ही नहीं आया और दोनों पक्ष किसी को इस बारे में कोई जानकारी भी न दिए। लेकिन इधर उधर से आई उड़ती खबर ने दोनों पक्षों को चौंका दिया। युवती की मां ही अपने होने वाले दामाद को दिल दे बैठीं। होने वाला दामाद भी अपनी होने वाली सास से प्यार करने लगा और दोनों मौका मिलते ही अपने-अपने घरों से फरार हो गए। पीड़ित पति का कहना है कि उनकी पत्नी घर में रखा सारा सोना-चांदी भी लेकर चली गईं।

सगाई के बाद से ही पनपा दामाद और सासू मां का प्यार

थक हार कर दुल्हन के पिता ने दामाद और अपनी पत्नी के गुमशुदगी का केस दर्ज कराया। बंगलौर में काम करने वाला दुल्हन का पिता बताया कि जिस लड़के से उनकी बेटी की शादी होनी थी। वह रिश्ता होने के बाद से ही उनकी पत्नी यानी अपनी होने वाली सास से ही केवल बात करता था। जितेंद्र कुमार ने बताया, मैं बेंगलुरु में नौकरी करता हूं. जब मैं बेटी की शादी के लिए घर आया तो मैंने देखा कि मेरी पत्नी अपने होने वाले दामाद से फोन पर हमेशा बात करती रहती है। जितेंद्र कुमार ने इस दौरान ये भी बताया कि होने वाला दामाद बेटी से बात ही नहीं करता था। वह अपनी सास से ही फोन पर लगा रहता था। जैसे ही बेटी की शादी नजदीक आने लगी सास और दामाद दोनों ही फरार हो गए। दुल्हन के पिता ने बताया कि उसकी पत्नी घर से जेवरात, नगदी सब समेट ले गई।

Hindi News / Aligarh / दुल्हन नहीं…उसकी मां से ही हो गया प्यार, शादी के नौ दिन पहले ही दामाद संग सासू मां जेवर,नगदी लेकर हुई फरार

ट्रेंडिंग वीडियो