ससुराल आते जाते युवक के एक युवती से अफेयर हो गया
जानकारी के अनुसार, गाजीपुर थाना क्षेत्र के समियाना गांव निवासी कल्लू का पुत्र बीनू रैदास पेंटिंग का काम करता था। बीनू एक पैर से विकलांग था। पड़ोस के ही गांव पहाड़पुर में 6 साल पहले उसकी शादी हुई थी। बीनू की दो बेटियों में रेंजल और गोल्लक हैं। बताया जा रहा है कि ससुराल आते जाते बीनू का एक युवती से प्रेम-प्रसंग हो गया था, जिसकी भनक प्रेमिका के परिजनों को लग गई थी।
देर रात पहुंचा प्रेमिका के घर, घात लगाए परिजनों ने दे दी खौफनाक मौत
रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के ही अयाह गांव में काम करने गया था। इस दौरान प्रेमिका ने फोन कर युवक को गांव बुलाया था। इस पर काम खत्म करने के बाद वापस लौटते समय बीनू रात को युवती के घर पहुंचा। आरोप है कि यहां पर योजनाबद्ध तरीके से पहले से घात लगाए बैठे युवती के परिजनों ने देर रात बीनू को लाठी डंडों से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए प्लास से हाथ-पैर के नाखून उखाड़कर हत्या कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद घायल को सीएचसी गाजीपुर लेकर पहुंचे, जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने बीनू को मृत घोषित कर दिया।
इन पर दर्ज हुआ मुकदमा
थानाध्यक्ष प्रमोद मौर्य ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर सत्येंद्र विश्वकर्मा, उसकी पत्नी बचोल देवी, बेटा अजय, बेटी रोली देवी, सुनीता, पंकज समेत दो अज्ञात समेत 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।