scriptदर्दनाक मंजर: अस्पताल में पत्नी की मौत, सदमे में बेसुध पति को बस ने कुचला, एक ही दिन में उजड़ गया परिवार | Painful scene: Wife dies in hospital, shocked husband crushed by bus, family destroyed in a single day | Patrika News
अलीगढ़

दर्दनाक मंजर: अस्पताल में पत्नी की मौत, सदमे में बेसुध पति को बस ने कुचला, एक ही दिन में उजड़ गया परिवार

Aligarh News: अलीगढ़ के क्वार्सी क्षेत्र के अनूपशहर बाईपास स्थित निजी अस्पताल में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस सदमे को पति बर्दाश्त नहीं कर पाया। बदहवासी में अस्पताल के सामने ही सड़क पार करने के दौरान रोडवेज बस ने उसे कुचल दिया। छाती पर पहिया उतरने के चलते उसकी भी जान चली गई।

अलीगढ़Feb 23, 2025 / 10:00 am

Aman Pandey

Aligarh crime news
Aligarh News: अतरौली के गांव सिमथली निवासी अर्जुन सिंह मजदूरी करते थे। 16 फरवरी को पत्नी रेखा को धौर्रा मार्ग पर केआई अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां डाक्टरों ने बच्चेदानी के आपरेशन की सलाह दी। दो दिन पहले आपरेशन हुआ, जिसके बाद रेखा को आइसीयू में शिफ्ट कर दिया गया।
परिजनों के मुताबिक, शुक्रवार देर शाम रेखा की तबीयत बिगड़ने लगी। अस्पताल प्रबंधन से कहा कि वह मरीज को रेफर कर दे, मगर वे तैयार न हुए। बोले कि बिना रेफर के अपनी मर्जी से मरीज को ले जाओ। देररात करीब दो बजे रेखा ने दम तोड़ दिया। इसके बाद कोहराम मच गया। अर्जुन खुद को संभाल नहीं पाए। शनिवार सुबह करीब पांच बजे अस्पताल के सामने ही सड़क पार कर रहे थे कि रोडवेज बस उन्हें कुचलते हुए निकल गई।

कुछ ही घंटों में दो मौतों से मचा कोहराम

कुछ घंटों के अंतराल में दंपती की मौत में परिवार में कोहराम मच गया। कुछ देर में अन्य परिजन एकत्रित हो गए, जिन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। कहा कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा लगातार रुपयों की मांग की जा रही थी। बाद में हालत बिगड़ी तो रेफर करने से मना कर दिया। जानकारी पर थाना क्वार्सी पुलिस पहुंच गई और लोगों को समझाकर शांत किया। उधर, अस्पताल प्रबंधन ने रुपये मांगने के आरोपों से इन्कार किया है।
यह भी पढ़ें

आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे डीआईओएस, सुरक्षा पर दिए निर्देश

परिजनों ने कहा- अर्जुन ने की आत्महत्या

दंपती पर ढाई साल का बेटा व छह साल की बेटी है। परिजनों का कहना है कि पति ने बस के सामने आकर आत्महत्या की है। लेकिन, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। पुलिस ने अर्जुन के शव का पोस्टमार्टम कराया है।

Hindi News / Aligarh / दर्दनाक मंजर: अस्पताल में पत्नी की मौत, सदमे में बेसुध पति को बस ने कुचला, एक ही दिन में उजड़ गया परिवार

ट्रेंडिंग वीडियो