यह पूरा मामला अलीराजपुर का है। जो एक रिटायर्ड कर्मचारी के छठें वेतनमान के एरियर से जुड़ा हुआ है। हेमंत दाण्डेकर चंद्रेशखर आजाद आदिवासी ग्रामीण दृष्टिहीन पुनर्वसन केंद्र भाबरा में वार्डन थे। जो कि साल 2018 में रिटायर हुए थे और साल 2022 में उनका निधन हो गया था। उनका 9.36 लाख रुपए के एरियार का भुगतान होना बाकी है।
एरियर भुगतान की एवज में बाबू अलताफ खान ने राशि की भुगतान के लिए 5 प्रतिशत का कमीशन मांगा था। जिसकी शिकायत मृतक के बेटे अभिनव दाण्डेकर ने इसकी शिकायत इंदौर लोकायुक्त में कर दी। लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिला पंचायत भवन में सामाजिक न्याय और निशक्त विभाग में क्लर्क को 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है।