scriptविधानसभा में गतिरोध टूटने के बाद विधानसभा में कांग्रेस MLA के बिगड़े बोल, BJP विधायक को कहा- ‘… फिर मेरा जूता बात करेगा’ | Congress MLA Ganesh Ghoghra's indecent remarks after breaking deadlock in Rajasthan Assembly | Patrika News
जयपुर

विधानसभा में गतिरोध टूटने के बाद विधानसभा में कांग्रेस MLA के बिगड़े बोल, BJP विधायक को कहा- ‘… फिर मेरा जूता बात करेगा’

कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने शुक्रवार को विधानसभा में अमर्यादित टिप्पणी की।

जयपुरFeb 28, 2025 / 07:40 pm

Lokendra Sainger

GANESH GOGRA

कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा

राजस्थान विधानसभा में सात दिन बाद गतिरोध टूटने के बाद कांग्रेस विधायक ने फिर अमर्यादित टिप्पणी की है। कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने शुक्रवार को विधानसभा में जनजाति और सामाजिक न्याय की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान एक सदस्य को लेकर कहा कि ‘ओए माननीय बात मत कर नहीं तो मेरा जूता बात करेगा।’

संबंधित खबरें

डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने सदन की गरिमा को धूमिल करने का काम किया है। उन्होंने भाषा के नीचले स्तर का प्रयोग करते हुए विधायक से कहा कि ओए बात मत कर, नहीं तो मेरा जूता बात करेगा। बैठ जा, बीच में डिस्टर्ब मत कर। जबकि घोघरा के द्वार की गई अमर्यादित टिप्पणी के लिए सभापति सहित किसी भी विधायक ने आपत्ति नहीं दर्ज नहीं की। घोघरा ने आगे कहा कि सभापति जी मुझे डिस्टर्ब कर रहे हैं ये। मुझे आपका संरक्षण चाहिए। आप पक्षपात नहीं करें।

हाल ही में 7 दिन बाद टूटा था गतिरोध

बता दें कि गुरूवार को ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच 7 दिन बाद गतिरोध टूटा था। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की तरफ से स्पीकर को अपशब्द कहने के मामले पर नेता प्रतिपक्ष ने खेद जताया था। इसके बाद सभी विधायकों को जुबान में संयम और सदन में अच्छे आचरण की बात कही गई।

Hindi News / Jaipur / विधानसभा में गतिरोध टूटने के बाद विधानसभा में कांग्रेस MLA के बिगड़े बोल, BJP विधायक को कहा- ‘… फिर मेरा जूता बात करेगा’

ट्रेंडिंग वीडियो