scriptRajasthan: इस नए बस स्टैंड से 500 रूटों पर चलेंगी बसें, अगले महीने जमीन अधिग्रहण करेगी UIT | 500 Bus Routes From Hanuman Circle New Bus Stand Of Alwar UIT Will Acquire Land Next Month | Patrika News
अलवर

Rajasthan: इस नए बस स्टैंड से 500 रूटों पर चलेंगी बसें, अगले महीने जमीन अधिग्रहण करेगी UIT

Rajasthan News: जमीन को लेकर मंथन चल रहा है। परिवहन निगम जयपुर के अधिकारी इस पर मुहर लगा देते हैं तो जमीन का आदान-प्रदान होगा।

अलवरApr 14, 2025 / 12:44 pm

Akshita Deora

Alwar New Bus Stand: हनुमान सर्किल के पास नए अत्याधुनिक बस स्टैंड के लिए यूआईटी ने मई में जमीन अधिग्रहण की तैयारी शुरू कर दी है। इस जमीन का कुछ हिस्सा देवस्थान विभाग के पास भी है, इसलिए मंजूरी को फाइल वहां भी भेजी गई है। साथ ही परिवहन निगम के अधिकारियों से भी बात की जा रही है। जयपुर स्तर के अधिकारियों से भी बातचीत होगी। बताया जा रहा है कि नए बस स्टैंड से देश के अलग-अलग राज्यों के लिए 500 रूटों पर बसें चलाई जाएंगी।
हनुमान सर्किल पर रेलवे स्टेशन वाले मार्ग पर कोने में ही सड़क के दोनों ओर करीब 8 हेक्टेयर जमीन है। इसमें 4.95 हेक्टेयर मंदिर माफी की है। इस पर अधिकार देवस्थान विभाग का है। इस जमीन को अपने नाम करवाने के लिए यूआईटी विभाग को 7.30 करोड़ रुपए देगी। इसके लिए फाइल आगे बढ़ा दी गई है। इसके अलावा करीब 3 हेक्टेयर जमीन किसानों की है। किसानों को मुआवजा यूआईटी देगी। किसानों को भी मनाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ किसान इसके लिए राजी हैं। उनको भी मुआवजे का वितरण यूआईटी करेगी। यूआईटी के एक इंजीनियर का कहना है कि इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द धरातल पर उतारा जाएगा।
यह भी पढ़ें

Good News: राजस्थान में खुलेंगे नौकरी के द्वार… 6000 पदों पर होगी भर्ती; ग्राम पंचायतों पर मिलेगी नियुक्ति

सरकार ने बजट में दी मंजूरी: प्रदेश सरकार ने हनुमान सर्किल पर बस स्टैंड बनाने के लिए 60 करोड़ की मंजूरी दी है। इस कार्य को अगले बजट से पहले धरातल पर लाना होगा। जमीन को लेकर मंथन चल रहा है। परिवहन निगम जयपुर के अधिकारी इस पर मुहर लगा देते हैं तो जमीन का आदान-प्रदान होगा। हनुमान सर्किल पर मुख्य बस स्टैंड की कीमत जितनी जमीन मिल जाएगी।

अभी की यह स्थिति


मास्टर प्लान के मुताबिक अलवर बस स्टैंड से 371 रूट के लिए बसें चलाई जा रही हैं, जिसमें अलवर-जयपुर मार्ग पर 99, अलवर-दिल्ली मार्ग पर 20, अलवर-राजगढ़ 45, अलवर-किशनगढ़ मार्ग 82, अलवर-बहरोड़ मार्ग 98, अलवर-भरतपुर-आगरा मार्ग पर 27 बसें चलाई जा रही हैं। हालांकि मास्टर प्लान में डेटा अंकित होने के बाद कुछ अन्य रूट पर भी बसें संचालित की गई हैं। नए बस स्टैंड का निर्माण जैसे ही होगा तो यहां जगह ज्यादा होगी। बसें अधिक खड़ी हो सकेंगी। अन्य शहरों के लिए भी बसों के संचालन का रास्ता खुल जाएगा।

Hindi News / Alwar / Rajasthan: इस नए बस स्टैंड से 500 रूटों पर चलेंगी बसें, अगले महीने जमीन अधिग्रहण करेगी UIT

ट्रेंडिंग वीडियो