इसलिए महत्वपूर्ण होगी यह ट्रेन
चैन्नई के लिए रेगुलर ट्रेन की मांग लगातार उठ रही थी। सांसद लुंबाराम चौधरी और प्रवासियों ने इसके लिए लगातार प्रयास किए। जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। यह ट्रेन नियमित है, जो स्थायी रूप से अब समदड़ी भीलड़ी रेल खंड से चलेगी। यह ट्रेन रेल खंड में रानीवाड़ा, भीनमाल, जालोर में रुकेगी।इनका कहना
चैन्नई-भगत की कोठी (20625/ 20626) की घोषणा हुई है। यह ट्रेन समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड से संचालित होगी। अभी स्पेशल रेल सेवाएं भी संचालित हो रही है तो यह नियमित ट्रेन तय शेड्यूल के अनुसार जून माह के बाद नियमित चलेगी।–शशि किरण, मुख्य जन संपर्क अधिकारी, उत्तर पश्चिमी रेलवे जयपुर