……………नौका भ्रमण कर घूमने को उठाया आनंदमौसम सुहाना होने के कारण रविवार को सिलीसेढ़ झील पर पर्यटकों की जोरदार भीड़ रही। यहां का खूबसूरत नजारा देखने के लिए रविवार को बड़ी संख्या में देशभर से पर्यटक पहुंचे। उन्होंने नौका भ्रमण कर घूमने का लुत्फ उठाया।मौसम सुहाना होने से पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली। झील के चारों ओर खूबसूरत वादियों को देखकर गदगद नजर आए। आरटीडीसी होटल परिसर भी पर्यटकों से खचाखच भरा रहा। टिकट विंडो से लेकर आरटीडीसी होटल तक पर्यटकों के वाहनों का जमावड़ा होने से हाम के हालात बने रहे। वाहन फंसते नजर आए। नाव में घूमने वाले पर्यटक आरटीडीसी होटल से नीचे, नाव वोटिंग स्टैंड तक जीना पर्यटकों से भरा रहा। पहाड़ी पर भी चढ़कर पर्यटक फोटो, सेल्फी लेते नजर आए।
यहां से भी पहुंचे पर्यटकजयपुर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली से आए पर्यटकों का कहना था कि रविवार को घूमने आए हैं और बहुत अच्छा लग रहा है। सुबह से ही रुक-रुक कर बरसात भी आ रही है। नाव में घूम कर बहुत अच्छा लगा। झील के चारों ओर वादियां पूरी तरह हरी-भरी नजर आ रही है। यह काफी खूबसूरत नजारा है। नव चालक रमेश पटेल ने बताया कि कुछ दिनों से सिलीसेढ़ झील पर भीड़ अच्छी रहने लगी हैं, लेकिन रविवार को कुछ ज्यादा ही भीड़ हो रही हैं। बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आए हैं। होटल मैनेजर उत्तम शर्मा ने बताया कि दो-तीन दिन से अच्छे पर्यटक आ रहे हैं। शुक्रवार व शनिवार को 1600 से 1700 तक पर्यटक पहुंचे थे, लेकिन रविवार को 2000 के करीब पर्यटकों की संख्या पहुंच गई।