सूचना के आधार पर एसीबी ने योजना बनाई और गुरुवार को कार्रवाई करते हुए मीणा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस साल में यह दूसरा मामला है जब एसीबी ने ट्रैप किया है। इससे पहले जयपुर विधानसभा के बाहर अलवर नगर निगम के रेवेन्यू अफसर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था।
जमीन पर RAA का स्टे हटवाने के लिए मांगी रिश्वत
पीड़ित रमनलाल सैनी ने बताया कि स्कूल संचालन के लिए खरीदी गई जमीन पर RAA का स्टे था। बाबू जितेंद्र मीणा ने स्टे हटाने के लिए उनसे 1.5 लाख रुपये की मांग की। सैनी का आरोप है कि बाबू दोनों पक्षों से रिश्वत लेकर स्टे लगवाने और हटाने का खेल करता है। जबकि SDM कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला दिया था, बाबू ने फिर से विपक्ष से स्टे लगवा दिया। 6 जनवरी 2025 को बाबू ने रिश्वत मांगी और जब सैनी ने पैसे दिए, तो ACB ने कलेक्ट्रेट गेट पर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और 1.5 लाख रुपये बरामद किए। बाबू ने कहा था कि “ऊपर तक पैसे देने होते हैं, RAA को भी हिस्सा देना है।