scriptमां की मौत के बाद बेटे ने उसे जीवित करने के लिए की तांत्रिक क्रिया, खुद का पैर जलाया | After the death of his mother, the son performed tantric rituals to revive her | Patrika News
अलवर

मां की मौत के बाद बेटे ने उसे जीवित करने के लिए की तांत्रिक क्रिया, खुद का पैर जलाया

एक महिला की मौत के बाद उसे फिर से जीवित करने के लिए बेटे की ओर से तांत्रिक क्रिया करने की दिनभर चर्चा रही। यह पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर भी चलता रहा।

अलवरMar 26, 2025 / 02:30 pm

Kamlesh Sharma

सांकेतिक AI तस्वीर

अलवर। गोविंदगढ़ कस्बे में एक महिला की मौत के बाद उसे फिर से जीवित करने के लिए बेटे की ओर से तांत्रिक क्रिया करने की दिनभर चर्चा रही। यह पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर भी चलता रहा। हालांकि पुलिस ने इस तरह की घटना से इंकार किया है।
बताया जा रहा है कि कस्बे में 22 मार्च की शाम को एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। कथित रूप से महिला के सबसे छोटे बेटे ने उसमें खुद के प्राण डालकर फिर से जीवित करने के लिए तंत्र-मंत्र किए। इसमें उसका पैर जल गया। बाद में परिजनों ने मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया। युवक के पैर में संक्रमण फैलने के कारण उसे इलाज के लिए अलवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें

रिश्ते हुए शर्मसार: नाबालिग बेटी का एक साल से रेप कर रहा था पिता, सहेली के साथ भी की हैवानियत

गोविंदगढ़ थानाधिकारी बनेसिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी ने पोस्ट डाली थी। पुलिस टीम ने मृतका के पति से जानकारी की तो उसने बताया कि उसकी पत्नी की मौत बीमारी से हुई थी। उसके बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पुलिस उसके बयान लेने अस्पताल भी पहुंची, लेकिन युवक बयान देने की स्थिति में नहीं था।

Hindi News / Alwar / मां की मौत के बाद बेटे ने उसे जीवित करने के लिए की तांत्रिक क्रिया, खुद का पैर जलाया

ट्रेंडिंग वीडियो