ये हैं बीमारी के लक्षण
सामान्य अस्पताल की आईसीयू यूनिट के प्रभारी डॉ. सुरेश मीणा के अनुसार एचएमपीवी वायरस से पीड़ित मरीजों में जुकाम-खांसी व बुखार के साथ नाक से पानी आना और सांस लेने में परेशानी होना जैसे सामान्य लक्षण हैं। इसके लिए अस्पताल में वेंटिलेटर सहित सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध है। इसके अलावा एंटीवायरल दवाओं का भी पर्याप्त स्टॉक है। साथ ही इससे बचाव के लिए मुख्य तौर पर मास्क लगाने, हाथ-धोने, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने और जुकाम के मरीज के संपर्क नहीं आने की सलाह दी जा रही है।जिन मरीजों में इन्फ्लूएंजा के लक्षण हैं, वे मास्क का उपयोग करें। वहीं, लक्षणों में वृद्धि होने पर नजदीकी चिकित्सक से सलाह लें। यह सामान्य बीमारी है, इससे घबराएं नहीं। जिले के चिकित्सा संसाधनों में सभी जरूरी संसाधन व दवाएं भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। -डॉ. योगेन्द्र शर्मा, सीएमएचओ, अलवर।