जिस तेजी से बढ़ रहा वैसे हो विकास- भूपेंद्र यादव
केन्द्रीय मंत्री यादव ने कहा कि भिवाड़ी जिस तेजी से बढ़ रहा है। यहां कूड़े-कचरे के निस्तारण, कम से कम एक स्टेडियम, कम्युनिटी सेंटर और अस्पताल का विकास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंत्री रहते मैंने नीमराणा में 5 एकड़ का हॉस्पिटल बनवाया।
गर्मी में पानी को लेकर कलेक्टर को किया निर्देशित
भूपेंद्र यादव ने पानी किल्लत को लेकर जिला कलेक्टर को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बार गर्मियों में जिले में पानी की किल्लत ना हो, सप्लाई के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। मंत्री ने कहा कि लंबे समय से सिलीसेढ़ से पानी लाने मामला अटका हुआ था। जिसे कल वन्य जीव बोर्ड ने इसकी स्वीकृति दे दी है। अब सिलीसेढ़ से 24 नलकूप के द्वारा पाइपलाइन से अलवर में 12 एमएलडी पानी लाया जाएगा।