scriptGood News: जयपुर की तर्ज पर होगा राजस्थान के इस शहर का विकास | Bhiwadi Development Authority in alwar- Union Minister Bhupendra Yadav | Patrika News
अलवर

Good News: जयपुर की तर्ज पर होगा राजस्थान के इस शहर का विकास

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बाबा मोहनराम के मंदिर में माथा टेककर क्षेत्र में सुख-शांति, अमन-चैन बनाए रखने की कामना की।

अलवरMar 14, 2025 / 04:34 pm

Lokendra Sainger

Union Minister Bhupendra Yadav

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव

Bhiwadi Development Authority: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को भिवाड़ी के बाबा मोहनराम मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा मोहनराम के मंदिर में माथा टेककर क्षेत्र में सुख-शांति, अमन-चैन बनाए रखने की कामना की। साथ ही बाबा मोहनराम मंदिर के तीन दिवसीय मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को 600 करोड़ का प्रस्ताव दिया है। उस प्रस्ताव में भिवाड़ी डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाए जाने के बाद विकास में और तेजी आएगी। यहां का विकास जयपुर की तर्ज पर हो सकेगा।

जिस तेजी से बढ़ रहा वैसे हो विकास- भूपेंद्र यादव

केन्द्रीय मंत्री यादव ने कहा कि भिवाड़ी जिस तेजी से बढ़ रहा है। यहां कूड़े-कचरे के निस्तारण, कम से कम एक स्टेडियम, कम्युनिटी सेंटर और अस्पताल का विकास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंत्री रहते मैंने नीमराणा में 5 एकड़ का हॉस्पिटल बनवाया।

गर्मी में पानी को लेकर कलेक्टर को किया निर्देशित

भूपेंद्र यादव ने पानी किल्लत को लेकर जिला कलेक्टर को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बार गर्मियों में जिले में पानी की किल्लत ना हो, सप्लाई के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। मंत्री ने कहा कि लंबे समय से सिलीसेढ़ से पानी लाने मामला अटका हुआ था। जिसे कल वन्य जीव बोर्ड ने इसकी स्वीकृति दे दी है। अब सिलीसेढ़ से 24 नलकूप के द्वारा पाइपलाइन से अलवर में 12 एमएलडी पानी लाया जाएगा।

Hindi News / Alwar / Good News: जयपुर की तर्ज पर होगा राजस्थान के इस शहर का विकास

ट्रेंडिंग वीडियो