15 जून से पहले काम पूरा कराने के निर्देश
उन्होंने यूआईटी सचिव धीगदे स्नेहल नाना को निर्देश दिए कि काम गुणवत्तापूर्ण हो और 15 जून से पहले पूरे कराएं। उन्होंने पर्यटकों की संया में बढोतरी के लिए पार्क को विकसित कर ग्रीन पार्क बनाने और बायोडायवर्सिटी पार्क का विस्तार कराने का प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिशासी अभियन्ता कुमार सभव अवस्थी, अशोक मदान, सहायक अभियन्ता नरेन्द्र शर्मा सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।यह भी पढ़ें:
महिला प्रधान की FIR रद्द करने की याचिका, हाईकोर्ट में हुई ख़ारिज