scriptबायोडायवर्सिटी पार्क: कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने 68 लाख के कार्यों का किया निरीक्षण | Patrika News
अलवर

बायोडायवर्सिटी पार्क: कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने 68 लाख के कार्यों का किया निरीक्षण

जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने यूआईटी अधिकारियों के साथ प्रतापबन्ध के पास बायोडायवर्सिटी पार्क (प्रताप वन) में नगर विकास न्यास द्वारा कराए जा रहे 68 लाख के कार्यों का निरीक्षण किया।

अलवरMay 01, 2025 / 11:59 am

Rajendra Banjara

पार्क का निरीक्षण करती हुई कलेक्टर व अन्य

जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने यूआईटी अधिकारियों के साथ प्रतापबन्ध के पास बायोडायवर्सिटी पार्क (प्रताप वन) में नगर विकास न्यास द्वारा कराए जा रहे 68 लाख के कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर नेे पेड़-पौधे, आई पेंटिंग, सेल्फी पॉइंट, योग पार्क, चिल्ड्रन पार्क में जिम झूले, बटरलाई, लोटस पाउण्ड (तालाब) न्यास द्वारा बनाये गये टैंक एवं नए टॉयलेट्स, टयूबवैल इत्यादि कार्यों को देखा।

संबंधित खबरें

15 जून से पहले काम पूरा कराने के निर्देश

उन्होंने यूआईटी सचिव धीगदे स्नेहल नाना को निर्देश दिए कि काम गुणवत्तापूर्ण हो और 15 जून से पहले पूरे कराएं। उन्होंने पर्यटकों की संया में बढोतरी के लिए पार्क को विकसित कर ग्रीन पार्क बनाने और बायोडायवर्सिटी पार्क का विस्तार कराने का प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिशासी अभियन्ता कुमार सभव अवस्थी, अशोक मदान, सहायक अभियन्ता नरेन्द्र शर्मा सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:
महिला प्रधान की FIR रद्द करने की याचिका, हाईकोर्ट में हुई ख़ारिज

Hindi News / Alwar / बायोडायवर्सिटी पार्क: कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने 68 लाख के कार्यों का किया निरीक्षण

ट्रेंडिंग वीडियो