सरकार ने लिया मुआवजा पैकेज रिवाइज करने निर्णय
ऐसे में अब मुआवजे का आधार दोबारा तय होना है। इसी पर ग्रामीण भी अड़े हुए थे। सुप्रीम कोर्ट ने भी साफ कह दिया है कि इस साल के आखिर तक गांवों का पुनर्वास किया जाए, इसलिए सरकार पर दबाव भी है। उसी आधार पर अब सरकार ने मुआवजा पैकेज रिवाइज करने निर्णय लिया है।
उपजाऊ जमीन की मांग
ग्रामीण चाहते हैं कि उन्हें ऐसी जगह बसाया जाए, जहां जमीन उपजाऊ हो ताकि वह खेती करके परिवार पाल सकें। पशुपालन आदि कर सकें। कुछ ग्रामीणों की शिकायत है कि उन्हें रेतीली जमीन पर बसाया जा रहा था, इसलिए वह नहीं गए।400 वर्ग किमी सीटीएच बढ़ेगा, टाइगर खुलकर लेंगे सांस
यह 6 गांव सरिस्का के कोर एरिया यानी सीटीएच में हैं। यहां पर टाइगर निवास करते हैं। उसी जगह लोग भी रहते हैं। ऐसे में बाघ भी आमजन से प्रभावित हो रहे हैं। जैसे ही गांव दूसरी जगह शिफ्ट होंगे तो करीब 400 वर्ग किमी एरिया सीटीएच का बढ़ जाएगा। टाइगर खुलकर सांस ले सकेंगे।यह भी पढ़ें
ला-नीना की वजह से बदलेगा राजस्थान के मौसम का मिजाज, कहीं बारिश तो कहीं गिरेंगे ओले
इनका कहना है
सरकार ने बजट घोषणा में गांवों के विस्थापन के लिए देय पैकेज को रिवाइज करने के लिए कहा है। जैसे ही सरकार से आदेश मिलेंगे, उसी अनुसार काम आगे बढ़ाएंगे।-अभिमन्यु सहारण, डीएफओ सरिस्का