scriptSariska: 16 साल बाद सरिस्का के इन 6 गांवों लिए आई अच्छी खबर, सरकार ने मुआवजा बढ़ाने का लिया फैसला | compensation package will be revised for 6 villages people of Sariska Tiger Reserve | Patrika News
अलवर

Sariska: 16 साल बाद सरिस्का के इन 6 गांवों लिए आई अच्छी खबर, सरकार ने मुआवजा बढ़ाने का लिया फैसला

Sariska Tiger Reserve: सरिस्का टाइगर रिजर्व के 6 गांवों को दूसरी जगह बसाने के लिए अब राजस्थान सरकार संबंधित ग्रामीणों को मुआवजा बढ़ाकर देगी।

अलवरMar 23, 2025 / 03:19 pm

Anil Prajapat

Sariska Tiger Reserve
Alwar News: अलवर। सरिस्का टाइगर रिजर्व के 6 गांवों को दूसरी जगह बसाने के लिए अब राजस्थान सरकार संबंधित ग्रामीणों को मुआवजा बढ़ाकर देगी। इसके लिए 6 गांवों का सर्वे होगा। उसके आधार पर मुआवजा तय होगा। प्रदेश सरकार ने कह दिया है कि ग्रामीणों को दूसरी जगह बसाने के लिए देय पैकेज को रिवाइज किया जाएगा। सरिस्का प्रशासन ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
सरिस्का के छह गांवों में 1027 परिवार रहते हैं। इनमें से 427 दूसरी जगह शिफ्ट नहीं हो पाए। करीब 16 साल पहले तय हुआ था कि 21 साल तक की आयु के जो भी लोग होंगे उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। ग्रामीणों को उसी समय विस्थापित किया जाना था, लेकिन नहीं हो पाया। 16 साल बीत गए। महंगाई बढ़ गई। जो 16 साल पहले किशोर थे, वह आज बड़े हो गए। 20 फीसदी युवाओं की शादी हो गई। उनके परिवार बन गए।

सरकार ने लिया मुआवजा पैकेज रिवाइज करने निर्णय

ऐसे में अब मुआवजे का आधार दोबारा तय होना है। इसी पर ग्रामीण भी अड़े हुए थे। सुप्रीम कोर्ट ने भी साफ कह दिया है कि इस साल के आखिर तक गांवों का पुनर्वास किया जाए, इसलिए सरकार पर दबाव भी है। उसी आधार पर अब सरकार ने मुआवजा पैकेज रिवाइज करने निर्णय लिया है।
Sariska Tiger Reserve

उपजाऊ जमीन की मांग

ग्रामीण चाहते हैं कि उन्हें ऐसी जगह बसाया जाए, जहां जमीन उपजाऊ हो ताकि वह खेती करके परिवार पाल सकें। पशुपालन आदि कर सकें। कुछ ग्रामीणों की शिकायत है कि उन्हें रेतीली जमीन पर बसाया जा रहा था, इसलिए वह नहीं गए।

400 वर्ग किमी सीटीएच बढ़ेगा, टाइगर खुलकर लेंगे सांस

यह 6 गांव सरिस्का के कोर एरिया यानी सीटीएच में हैं। यहां पर टाइगर निवास करते हैं। उसी जगह लोग भी रहते हैं। ऐसे में बाघ भी आमजन से प्रभावित हो रहे हैं। जैसे ही गांव दूसरी जगह शिफ्ट होंगे तो करीब 400 वर्ग किमी एरिया सीटीएच का बढ़ जाएगा। टाइगर खुलकर सांस ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें

ला-नीना की वजह से बदलेगा राजस्थान के मौसम का मिजाज, कहीं बारिश तो कहीं गिरेंगे ओले

इनका कहना है

सरकार ने बजट घोषणा में गांवों के विस्थापन के लिए देय पैकेज को रिवाइज करने के लिए कहा है। जैसे ही सरकार से आदेश मिलेंगे, उसी अनुसार काम आगे बढ़ाएंगे।
-अभिमन्यु सहारण, डीएफओ सरिस्का

Hindi News / Alwar / Sariska: 16 साल बाद सरिस्का के इन 6 गांवों लिए आई अच्छी खबर, सरकार ने मुआवजा बढ़ाने का लिया फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो