scriptजिला कलेक्टर ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, मिड-डे मील और कंप्यूटर लैब की जांच | Patrika News
अलवर

जिला कलेक्टर ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, मिड-डे मील और कंप्यूटर लैब की जांच

अलवर जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने आज शहर के शिवाजी पार्क स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।

अलवरMay 01, 2025 / 01:59 pm

Rajendra Banjara

अलवर जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने आज शहर के शिवाजी पार्क स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मिड-डे मील योजना के तहत वितरित किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की और कंप्यूटर लैब की स्थिति का जायजा लिया।

संबंधित खबरें

gfgfgdfg
निरीक्षण के दौरान डॉ. शुक्ला ने विद्यालय परिसर की स्वच्छता, छात्राओं की उपस्थिति और शिक्षण व्यवस्था की भी समीक्षा की। मिड-डे मील में पोषण स्तर और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। वहीं, कंप्यूटर लैब में उपकरणों की कार्यप्रणाली और छात्रों की पहुँच को लेकर अधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने को कहा गया।
fghfgfdgfg
जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण भोजन और तकनीकी शिक्षा सुविधाएं समय पर एवं बेहतर तरीके से उपलब्ध हों। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को शिक्षण स्तर में सुधार के लिए निरंतर प्रयास करने की भी सलाह दी।

यह भी पढ़ें:
बायोडायवर्सिटी पार्क: कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने 68 लाख के कार्यों का किया निरीक्षण

Hindi News / Alwar / जिला कलेक्टर ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, मिड-डे मील और कंप्यूटर लैब की जांच

ट्रेंडिंग वीडियो