राकेश टिकैत पर हुआ हमला
मंच पर मौजूद राकेश टिकैत के खिलाफ भीड़ में से कुछ लोगों ने विरोध जताया और इसी दौरान एक युवक ने उनके सिर पर प्रहार कर दिया। हमले के दौरान टिकैत की पगड़ी भी गिर गई और उन्हें धक्का लगने से गिरते-गिरते बचाया गया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल स्थिति को संभाला और हमलावर को भीड़ से अलग कर लिया।
आतंकी हमले के विरोध में हुआ था रैली का आयोजन
रैली का आयोजन पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के विरोध में किया गया था, जिसमें बाजार बंद कर कई संगठनों ने हिस्सा लिया। रैली में भारी संख्या में लोग शामिल हुए थे और कुछ समूहों ने टिकैत की उपस्थिति पर सवाल उठाए, जिसके चलते विरोध का स्वर मुखर हो गया। मामले की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावर की पहचान की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। राकेश टिकैत की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन उन्हें किसी भी प्रकार के गंभीर चोट से बचा लिया गया है।