scriptजिला कलेक्टर ने लिया टाइगर मैराथन के रूट का जायजा, RAS परीक्षा केंद्रों का भी किया निरीक्षण | Patrika News
अलवर

जिला कलेक्टर ने लिया टाइगर मैराथन के रूट का जायजा, RAS परीक्षा केंद्रों का भी किया निरीक्षण

जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने आज शहर का दौरा कर अलवर सांसद खेल आयोजन के तहत होने वाली टाइगर मैराथन के रूट का जायजा लिया।

अलवरFeb 01, 2025 / 01:34 pm

Rajendra Banjara

जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने आज शहर का दौरा कर अलवर सांसद खेल आयोजन के तहत होने वाली टाइगर मैराथन के रूट का जायजा लिया। यह मैराथन 9 फरवरी को आयोजित की जाएगी, जिसके लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 2 फरवरी निर्धारित की गई है। गौरतलब है कि अलवर खेल उत्सव 2025 के तहत क्रिकेट, ग्रुप गेम्स, एथलेटिक्स और कुश्ती प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा, जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने RAS भर्ती परीक्षा के परीक्षा केंद्रों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को सुचारू संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शहर में इन आयोजनों को लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें:
अलवर से गुजरने वाली इतनी ट्रेनें होंगी प्रभावित, रेलवे का तकनीकी कार्य है वजह

संबंधित खबरें

Hindi News / Alwar / जिला कलेक्टर ने लिया टाइगर मैराथन के रूट का जायजा, RAS परीक्षा केंद्रों का भी किया निरीक्षण

ट्रेंडिंग वीडियो