scriptRajasthan: अधिकारियों की बैठक में थे SDM, कर्मचारी उनके लिए ले रहा था रिश्वत, अचानक पहुंची ACB टीम तो मच गया हड़कंप | Jaipur ACB Team Arrested Senior Assistant Reader Lalit Yadav For Taking 70000 Rupees Bribe For SDM Ramkishor Meena | Patrika News
अलवर

Rajasthan: अधिकारियों की बैठक में थे SDM, कर्मचारी उनके लिए ले रहा था रिश्वत, अचानक पहुंची ACB टीम तो मच गया हड़कंप

SDM Ramkishor Meena: एसीबी ने एसडीएम रामकिशोर मीणा के लिए रिश्वत लेते हुए वरिष्ठ सहायक रीडर को 70 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

अलवरMay 23, 2025 / 12:32 pm

Akshita Deora

एसीबी की गिरफ्त में रीडर ललित यादव बीच में (फोटो: पत्रिका)

Jaipur ACB Team Action: जयपुर एसीबी टीम ने ईंट भट्ठे के लिए भूमि सम्परिवर्तन आदेश निरस्त करने के लिए बहरोड़ एसडीएम रामकिशोर मीणा के लिए 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गुरुवार को रीडर ललित यादव को रंगे हाथों ट्रैप किया है।
एसीबी जयपुर द्वितीय के उप महानिरीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि एसीबी मुख्यालय को शिकायत मिली थी कि बहरोड़ एसडीएम कार्यालय का रीडर ललित यादव परिवादी से लघु ईंट भट्ठा लगाने के लिए भूमि सम्परिवर्तन के आदेश को निरस्त करने के लिए एसडीएम के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहा है। ऐसे में एसीबी ने गुरुवार को बहरोड़ एसडीएम रामकिशोर मीणा के लिए रिश्वत लेते हुए वरिष्ठ सहायक रीडर गादोज निवासी ललित यादव को 70 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी टीम ने रीडर यादव को शहर के पुराना बस स्टैंड के पास ईंट भट्ठा लगाने के लिए भूमि सम्परिवर्तन आदेश निरस्त करवाने वाले परिवादी से 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है। मामले के बाद टीम एसडीएम कार्यालय गई और सम्बंधित फाईलों को खंगाला। मामले को लेकर एसीबी जांच कर रही है।

रिश्वत लेने के लिए 11 बजे ही निकल गया कार्यालय से

एसडीएम कार्यालय का रीडर ललित यादव गुरुवार को रिश्वत राशि लेने के लिए सुबह कार्यालय में आया और इसके बाद 11 बजे ही कार्यालय से निकल गया। इसके बाद परिवादी को शहर के नारनौल रोड पर बुलाया। जहां पर एसीबी टीम ने रीडर को रिश्वत राशि लेते हुए ट्रैप कर लिया और आगे की कार्रवाई के लिए पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता कार्यालय में लेकर आई। जहां पर रीडर से एसीबी अधिकारियों ने पूछताछ कर जिला अस्पताल से मेडिकल करवाया। एसीबी टीम रीडर के घर पर भी जांच की।

कलक्ट्रेट बैठक में शामिल थे एसडीएम

ईंट भट्ठा लगाने के लिए भूमि के सम्परिवर्तन आदेश निरस्त करने के मामले में रीडर यादव बहरोड़ में रिश्वत ले रहा था तो दूसरी और बहरोड़ एसडीएम रामकिशोर मीणा जिला कलक्ट्रेट कार्यालय में राजस्व अधिकारियों की बैठक में शामिल थे।
यह भी पढ़ें

‘मैंने कई सेटलमेंट साहब से करवाए हैं…1 लाख रुपए पहुंचा देना’, ASP 2 दलालों के जरिए करता रिश्वतखोरी, ACB ने किए चौंकाने वाले खुलासे

पूर्व में भी दर्ज हुआ था रिश्वत लेने का मामला

बहरोड़ एसडीएम रामकिशोर मीणा के खिलाफ एसीबी ने पूर्व में कोटकासिम एसडीएम के पद पर रहने के दौरान एक राजस्व मामले का निस्तारण करने व फैसला पक्ष में देने के लिए मई 2024 में साढ़े बारह लाख रुपए की रिश्वत मांग का मामला दर्ज किया था।

Hindi News / Alwar / Rajasthan: अधिकारियों की बैठक में थे SDM, कर्मचारी उनके लिए ले रहा था रिश्वत, अचानक पहुंची ACB टीम तो मच गया हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो