इस दौरान कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, वहीं कुछ ट्रेनों के मार्ग भी बदले गए हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण यह है कि जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर एक्सप्रेस 21 जुलाई से 28 जुलाई तक रद्द रहेगी। दिल्ली सराय रोहिल्ला से भी इस ट्रेन का संचालन नहीं होगा।
इन ट्रेनों के मार्ग बदले
गाड़ी नंबर 12414 जम्मूतवी-अजमेर: 23 से 27 जुलाई तक यह ट्रेन दिल्ली, दिल्ली किशनगंज, दया बस्ती, पटेल नगर होते हुए चलेगी। गाड़ी नंबर 14312 भुज-बरेली: 25 जुलाई को पटेल नगर, दया बस्ती, दिल्ली किशनगंज, दिल्ली होकर चलेगी। गाड़ी नंबर 14321 बरेली-न्यू भुज: 27 और 28 जुलाई को दिल्ली, दिल्ली किशनगंज, दया बस्ती, पटेल नगर होकर चलेगी। गाड़ी नंबर 14322 भुज-बरेली: 26 और 27 जुलाई को पटेल नगर, दया बस्ती, दिल्ली किशनगंज, दिल्ली होकर चलेगी।
गाड़ी नंबर 14661 बाड़मेर-जमूतवी: 21 से 28 जुलाई तक पटेल नगर, दया बस्ती, दिल्ली किशनगंज, दिल्ली होकर चलेगी। गाड़ी नंबर 14662 जमूतवी-बाड़मेर: 26 और 27 जुलाई को दिल्ली, दिल्ली किशनगंज, दया बस्ती, पटेल नगर होकर चलेगी।
गाड़ी नंबर 19270 मुजफरपुर-पोरबंदर: 27 जुलाई को दिल्ली, दिल्ली किशनगंज, दया बस्ती, पटेल नगर होकर चलेगी। गाड़ी नंबर 20488 दिल्ली-बाड़मेर: 22 जुलाई को दिल्ली, दिल्ली किशनगंज, दया बस्ती, पटेल नगर होकर चलेगी।