‘मुझे बोलने नहीं दिया गया’ राहुल के आरोपों पर संसद में संग्राम, राजनाथ बोले- हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार
Monsoon Session: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर सरकार चर्चा के लिए तैयार हैं तो उन्हें विपक्ष के नेता को बोलने देना चाहिए। वह बोलने के लिए खड़े हुए है, इसलिए उन्हें बोलने दिया जाना चाहिए।
शाम 4 बजे तक लोकसभा की कार्यवाही हुई स्थगित (Photo-IANS)
Parliament Monsoon Session: संसद का आज से मानसून सत्र शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत होते ही हंगामा होने लगा, जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हो रही है। अब हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही को शाम 4 बजे तक स्थगित कर दिया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सदन में बोलने नहीं देने का आरोप लगाया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है और सदन में तानाशाही का जोर है।
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बोलने दिया जा रहा है लेकिन विपक्ष के नेताओं को यहां तक कि मुझे जो कि मैं नेता प्रतिपक्ष हूं को भी बोलने नहीं दिया जा रहा है। यह एक नया दृष्टिकोण है। परंपरा कहती है कि अगर सरकार की तरफ के लोग बोल सकते हैं, तो हमें भी बोलने की जगह दी जानी चाहिए।
#WATCH | After Lok adjourned till 2 pm on the first day of the Monsoon session, LoP Lok Sabha Rahul Gandhi says, "The question is – the Defence Minister is allowed to speak in the House, but Opposition members, including me, who is the LoP, are not allowed to speak…This is a… pic.twitter.com/bD3ELbiEkd
विपक्ष के नेता को बोलने नहीं दिया जा रहा-प्रियंका गांधी
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर सरकार चर्चा के लिए तैयार हैं तो उन्हें विपक्ष के नेता को बोलने देना चाहिए। वह बोलने के लिए खड़े हुए है, इसलिए उन्हें बोलने दिया जाना चाहिए।
#WATCH | Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, 'If they (the government) are ready for discussion, they should let the Leader of the Opposition speak. He has stood up to speak, so he should be allowed to speak…" pic.twitter.com/5vsv5vi5fb
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार चर्चा के लिए तैयार है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी तरह की चर्चा के लिए तैयार है। चाहे वह कितनी भी व्यापक चर्चा हो और चाहे कितने भी घंटे लंगे।
सरकार ने अपना रूख स्पष्ट कर दिया-बीजेपी सांसद
बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा ये बेबुनियाद है। मैं भी सांसद हूं। मैं लोकसभा में बैठी थी। सरकार ने अपना रूख स्पष्ट कर दिया है। हम सबने आज प्रधानमंत्री को सुना। हम चाहते हैं कि इस सत्र में सबकी बात सुनी जाए। ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार चर्चा के लिए तैयार है, ये रक्षा मंत्री ने कहा है। जब देश के रक्षा मंत्री कह रहे हैं तो क्या दिक्कत है?
विपक्ष का उद्देश्य हंगामा करना-मनोज तिवारी
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि विपक्ष मांग कर रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि इस पर चर्चा होगी। इसके बावजूद विपक्ष हंगामा कर रहा है। इससे पता चलता है कि उनका चर्चा का कोई उद्देश्य नहीं है, उनका उद्देश्य हंगामा करना, भारतीय सेना की क्षमता पर सवाल उठाना हैं।
Hindi News / National News / ‘मुझे बोलने नहीं दिया गया’ राहुल के आरोपों पर संसद में संग्राम, राजनाथ बोले- हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार