scriptRajasthan Rape: अकेली देखकर घर में घुस गया दूधवाला, अश्लील वीडियो बनाकर विवाहिता के साथ 9 महीने तक किया रेप | Married woman raped for 9 months in Alwar city | Patrika News
अलवर

Rajasthan Rape: अकेली देखकर घर में घुस गया दूधवाला, अश्लील वीडियो बनाकर विवाहिता के साथ 9 महीने तक किया रेप

पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने और उसके पति को जान से मारने के धमकी देकर उसके साथ कई बार रेप किया।

अलवरMar 02, 2025 / 02:06 pm

Rakesh Mishra

rape in alwar

Representative Image

राजस्थान के अलवर शहर के एक थाने में एक विवाहिता को धमकी देकर उसके साथ बलात्कार करने का मामला दर्ज हुआ है। पीड़िता ने बताया कि उसका उसका ससुराल कोटपूतली-बहरोड़ जिला और पीहर अलवर शहर में हैं। वह अपने माता-पिता के पास पीहर आई हुई थी।
उनके यहां एक साहिल खान दूध देने के लिए आता था। एक दिन साहिल खान जब दूध देने घर आया तो उसने उससे पूछा की घरवाले कहां गए हैं। उसके बताने पर कि घर पर कोई नहीं है तो साहिल ने उसके पीछे घर में घुस कर उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान आरोपी ने उसके अश्लील फोटो व वीडियो भी बना लिया। इसके बाद उसके अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने और उसके पति को जान से मारने के धमकी देकर उसका मोबाइल नंबर ले लिया।

कैफे में भी किया रेप

इसके बाद उसको धमकी देकर तीन-चार बार जेल का चौराहा के समीप एक कैफे में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। उसके ससुराल जाने के बाद आरोपी ने वहां पहुंचकर उसके पति और बेटी को मारने की धमकी दी।
यह वीडियो भी देखें

इसके बाद 26 फरवरी को वह अलवर शहर में बाजार से अपने पैदल अपने माता-पिता के घर जा रही थी तो आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की। इसके बाद घर पर दूध देने आया तो उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। उसके चिल्लाने पर उसकी मां बाहर आई तो उसे भी धमकी दी। आरोपी ने उसके पापा और भाई को धमकी दी। इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने आकर बीच बचाव किया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने 9 महीने में कई बार उसके साथ रेप किया।

Hindi News / Alwar / Rajasthan Rape: अकेली देखकर घर में घुस गया दूधवाला, अश्लील वीडियो बनाकर विवाहिता के साथ 9 महीने तक किया रेप

ट्रेंडिंग वीडियो