—- दो मंदिराें का अस्तित्व खतरे में ग्रामीणों का कहना है कि गांव में दो पहाड़ हैं। एक पर देवी माता और दूसरे पर भौमियाजी का मंदिर है। पहाड की तलहटी में खनन माफिया पत्थरों को निकालकर खोखला बना रहे हैं। जिससे मंदिरों का अस्तित्व खतरे में है। यहां दिनभर अवैध खनन चलता है। रोकने-टोकने वाला कोई नहीं है। प्रतिदिन पत्थरों से लदे 50 से ज्यादा ट्रैक्टर-ट्रॉलियां निकलते हैं। लगातार खनन से पानी की टंकी भी गिराऊ हालात में पहुंच गई है। आरोप है कि खनन माफिया और पुलिस की सांठगांठ है, इसलिए अवैध खनन नहीं रुक रहा।
———— दहशत में जी रहे ग्रामीण ग्रामीणों का कहना है कि यहां जेसीबी से खनन हो रहा है। लोग दहशत में हैं। आए-दिन बारूद से ब्लास्ट होते हैं। तेज रफ्तार में दौडते ट्रैक्टरों से हादसा हो सकता है। कई सालों से माफिया इन दोनों पहाडियों में ब्लास्टिंग करके पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है।
— अवैध खनन रोकने के लिए दो बार बैठक करके खनन करने वाले लोगों को समझाया है, लेकिन बात नहीं मानी जा रही है। सभी लोग चाहते हैं कि मंदिर और पहाड़ को बचाया जाए। अवैध खनन रुके। इसकी जिला प्रशासन को लिखित में सूचना दी जा चुकी है, लेकिन अब तक यहां पर अवैध खनन नहीं रुका है।
-किरोड़ी मीणा, ग्रामीण, भनोखर ——– खनन विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस और राजस्व के अधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया है कि अगर कोई खनन करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
– श्याम सुंदर, एसडीएम, कठूमर