scriptराजस्थान पुलिस ने 55000 के इनामी बाप-बेटे को किया अरेस्ट, दोनों पर 48 केस दर्ज, इस गैंग से है संबंध | Rajasthan police arrested father and son with a bounty of 55 thousand rupees | Patrika News
अलवर

राजस्थान पुलिस ने 55000 के इनामी बाप-बेटे को किया अरेस्ट, दोनों पर 48 केस दर्ज, इस गैंग से है संबंध

एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि एएसपी अतुल साहू एवं डीएसपी तिजारा शिवराज के पर्यवेक्षण एवं तिजारा थानाधिकारी विक्रम की टीम ने अतर को तनोडिया जिला मालवा एमपी से गिरफ्तार किया है। वहां अतर वेष बदलकर रह रहा था।

अलवरMar 25, 2025 / 05:32 pm

Santosh Trivedi

rajasthan crime
भिवाड़ी। पुलिस जिला भिवाड़ी ने 55 हजार के ईनामी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। अतर उर्फ मित्तल निवासी पालपुर पर 50 हजार का और अनीश पुत्र अतर पर पांच हजार का ईनाम था। पिता-पुत्र पर विभिन्न थानों में संगीन अपराध के 48 मामले दर्ज हैं।
अतर अरशद गैंग के सरगना का भाई है, अभी 11 साल से बंद था, गत वर्ष मई में ही छूटकर आया था और गैंग को दोबारा से सक्रिय कर रहे थे। अरशद गैंग भिवाड़ी अलवर मेगा हाईवे पर लूटपाट करती थी और गैंग काफी कुख्यात थी। फिलहाल अतर गौ तस्करी और गोकशी के अपराध में लिप्त था।

12 मार्च को किया था इनाम घोषित

आईजी जयपुर रेंज ने अरावली विहार थाना अलवर में दर्ज एक मामले में अतर पर 50 हजार का ईनाम घोषित किया था। आईजी ने 12 मार्च को ईनाम घोषित किया था और भिवाड़ी पुलिस ने उसे 12 दिन के अंदर ही दबोच लिया। वहीं टपूकड़ा थाने के एक मामले में भी अतर वांछित चल रहा था।

एमपी से किया गिरफ्तार

एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि एएसपी अतुल साहू एवं डीएसपी तिजारा शिवराज के पर्यवेक्षण एवं तिजारा थानाधिकारी विक्रम की टीम ने अतर को तनोडिया जिला मालवा एमपी से गिरफ्तार किया है। वहां अतर वेष बदलकर रह रहा था।
यह भी पढ़ें

सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, प्रेमी के साथ थाने पहुंची लड़की, माता-पिता हाथ जोड़ते रहे, आंखों से निकले आंसू

गांव में काश्तकारों के साथ खेतीबाड़ी का काम कर रहा था। वहीं पांच हजार का आरोपी अनीश डकैती एवं एससी-एसटी प्रकरण में वांछित चल रहा था। मुखबिर से मिली सूचना के बाद थाना शेखपुर अहीर थानाधिकारी लोकेश कुमार ने अनीश को हमीराका से चोलाई रोड पर देशी कट्टे के साथ पकड़ा।

Hindi News / Alwar / राजस्थान पुलिस ने 55000 के इनामी बाप-बेटे को किया अरेस्ट, दोनों पर 48 केस दर्ज, इस गैंग से है संबंध

ट्रेंडिंग वीडियो