scriptखनन माफिया कर रहे भनोखर के पहाड़ छलनी, ब्लास्ट से घरों तक पहुंच रहे पत्थर | Mining mafia Bhanokhar's mountains are riddled with stones reaching homes due to blast | Patrika News
अलवर

खनन माफिया कर रहे भनोखर के पहाड़ छलनी, ब्लास्ट से घरों तक पहुंच रहे पत्थर

ग्रामीणों ने वन मंत्री संजय शर्मा को सौंपा ज्ञापन, कठूमर एसडीएम बोले- कार्रवाई करेंगे। दिनभर चलता है अवैध खनन, रोकने-टोकने वाला कोई नहीं, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई। दो बार कलक्टर को, एक बार खनन विभाग को ज्ञापन दे चुके हैं ग्रामीण

अलवरMar 24, 2025 / 05:08 pm

Ramkaran Katariya

अलवर. कठूमर तहसील के भनोखर गांव के दो पहाड़ों को खनन माफिया दिन-रात छलनी कर रहा है। खनन के लिए ब्लास्ट होने पर पहाड़ के सटे इलाकों में बने मकानों में पत्थर पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे दो बार जिला कलक्टर को और एक बार खनन विभाग के अफसरों को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा। गुस्साए ग्रामीण शनिवार को अलवर पहुंचे और कला कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा को ज्ञापन सौंपा। इधर, कठूमर एसडीएम का कहना है कि अगर कोई खनन करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
—-

दो मंदिराें का अस्तित्व खतरे में

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में दो पहाड़ हैं। एक पर देवी माता और दूसरे पर भौमियाजी का मंदिर है। पहाड की तलहटी में खनन माफिया पत्थरों को निकालकर खोखला बना रहे हैं। जिससे मंदिरों का अस्तित्व खतरे में है। यहां दिनभर अवैध खनन चलता है। रोकने-टोकने वाला कोई नहीं है। प्रतिदिन पत्थरों से लदे 50 से ज्यादा ट्रैक्टर-ट्रॉलियां निकलते हैं। लगातार खनन से पानी की टंकी भी गिराऊ हालात में पहुंच गई है। आरोप है कि खनन माफिया और पुलिस की सांठगांठ है, इसलिए अवैध खनन नहीं रुक रहा।
————

दहशत में जी रहे ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि यहां जेसीबी से खनन हो रहा है। लोग दहशत में हैं। आए-दिन बारूद से ब्लास्ट होते हैं। तेज रफ्तार में दौडते ट्रैक्टरों से हादसा हो सकता है। कई सालों से माफिया इन दोनों पहाडियों में ब्लास्टिंग करके पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है।

अवैध खनन रोकने के लिए दो बार बैठक करके खनन करने वाले लोगों को समझाया है, लेकिन बात नहीं मानी जा रही है। सभी लोग चाहते हैं कि मंदिर और पहाड़ को बचाया जाए। अवैध खनन रुके। इसकी जिला प्रशासन को लिखित में सूचना दी जा चुकी है, लेकिन अब तक यहां पर अवैध खनन नहीं रुका है।
-किरोड़ी मीणा, ग्रामीण, भनोखर

——–

खनन विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस और राजस्व के अधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया है कि अगर कोई खनन करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
– श्याम सुंदर, एसडीएम, कठूमर

Hindi News / Alwar / खनन माफिया कर रहे भनोखर के पहाड़ छलनी, ब्लास्ट से घरों तक पहुंच रहे पत्थर

ट्रेंडिंग वीडियो