scriptAlwar News : स्थानीय निकाय चुनाव दिसंबर के आखिरी सप्ताह में कराने की तैयारी | Rajasthan Local Body Elections Preparations in December Last Week | Patrika News
अलवर

Alwar News : स्थानीय निकाय चुनाव दिसंबर के आखिरी सप्ताह में कराने की तैयारी

Alwar News : राजस्थान में स्थानीय निकाय चुनाव दिसंबर के आखिरी सप्ताह में कराने की तैयारी शुरू हो गई है। अलवर नगर निगम, भिवाड़ी नगर परिषद और थानागाजी नगर पालिका के चुनाव होने हैं। चुनाव कार्य में लगने वाले अतिरिक्त कर्मचारियों की भी सूची मांगी गई। प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।

अलवरNov 21, 2024 / 11:25 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Local Body Elections Preparations in December Last Week
Alwar News : स्थानीय निकाय चुनाव दिसंबर के आखिरी सप्ताह में कराने की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य के अन्य निकायों के साथ अलवर नगर निगम, भिवाड़ी नगर परिषद और थानागाजी नगरपालिका के चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने एक पत्र जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह में चुनाव कराए जाने प्रस्तावित हैं। ऐसे में मतदाता सूची बनाने वाले कार्मिकों के नाम सात दिन में जिला निर्वाचन अधिकारी भेज दें। चुनाव में जिन कार्मिकों की ड्यूटी लगेगी, उनके अलावा 10 फीसदी अतिरिक्त कार्मिकों के नाम भेजे जाएंगे। यह आरक्षित स्टाफ होगा। चुनाव में ड्यूटी आयोग की ओर से तैयार सॉटवेयर के जरिए लगाई जाएगी। बताते हैं कि चुनाव की तैयारियां पूरी नहीं हुई तो जनवरी 2025 तक भी यह खिसक सकते हैं। अलवर में निगम के चुनाव पुराने परिसीमन के आधार पर ही होंगे। नगर निगम बोर्ड का कार्यकाल 26 नवंबर को पूरा होने जा रहा है। इसी को देखते हुए चुनाव आयोग ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।

वार्डों का आरक्षण जल्द होने की उम्मीद

नगर निगम चुनाव के लिए 65 वार्डों का आरक्षण जिला प्रशासन को करना है। बताते हैं कि दिसंबर के पहले सप्ताह में यह संभव है। लॉटरी सिस्टम से आरक्षण तय होना है। इसके अलावा मतदाता सूची का कार्य भी प्रशासन को इसी माह तक पूरा करना होगा। इतने कम समय में प्रशासन के लिए यह चुनाव करवाना चुनौती है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में 158 निकायों में सड़कें बनाएगा पीडब्ल्यूडी, इन स्थानों के लिए जारी हुई स्वीकृति

राजनीतिक दल भी जुटे तैयारी में

राजनीतिक दलों को यही संदेश था कि अगले साल अगस्त तक चुनाव होंगे। ऐसे में वह तैयारियां में लीन नहीं थे। केवल बोर्ड के कार्यकाल खत्म होने को लेकर ही कयासबाजी लगाई जा रही थी, लेकिन अचानक आयोग की ओर से जारी किए गए पत्र के बाद राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है। मेयर से लेकर पार्षद के टिकट के दावेदारों ने दौड़ शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Visit in Winter : सर्दियों में घूमे राजस्थान, ये 7 जिले तो हैं कमाल

सरकार की बदली मंशा

राजस्थान सरकार ने इस बार बजट में कहा था कि एक राज्य एक चुनाव होगा। सभी मानकर चल रहे थे कि प्रदेश के 49 निकायों के चुनाव अगस्त या सितंबर 2025 तक होंगे। क्योंकि जिले के 550 सरपंचों से लेकर जिला परिषद के चुनाव भी एक साथ करवाने की योजना थी, लेकिन अब सरकार की मंशा बदल रही है। इसी के साथ निकायों का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है। अलवर निगम का कार्यकाल 26 नवंबर तक है। नगर निगम के 65 वार्ड हैं। यहां का परिसीमन नहीं कराया गया। ऐसे में पुराने परिसीमन से ही चुनाव होगा।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में पीएमश्री विद्यालयों में संचालित होगी प्री प्राथमिक कक्षाएं, 21 नवंबर से प्रवेश शुरू, आदेश जारी

लोकसभा चुनाव के मतदाताओं के आंकड़े ही लागू होंगे

जिला प्रशासन के एक अधिकारी का कहना है कि लोकसभा चुनाव के दौरान ही मतदाता सूची अलवर शहर की बनी थी। लगभग निकाय चुनाव में भी वही आंकड़े रहेंगे। 400 से 600 तक वोटर बढ़ सकते हैं।

Hindi News / Alwar / Alwar News : स्थानीय निकाय चुनाव दिसंबर के आखिरी सप्ताह में कराने की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो