भाव में आ रही गिरावट
अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से अलवर मंडी में प्याज की आवक शुरू होने के साथ प्याज के भाव आसमान पर थे, जिसे देखकर किसानों में उत्साह था, लेकिन बांग्लादेश बार्डर से मांग बंद होने के कारण भाव में कुछ गिरावट आई। इसके बाद अब गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में नई प्याज की बंपर आवक शुरू होने से प्याज के भाव प्रभावित हो रहे हैं।थोक में लाल प्याज की कीमत घटी, खुदरा के दाम निकाल रहे आंसू
अभी यहां जा रही अलवर की प्याज
वर्तमान में अलवर मंडी से प्रतिदिन करीब 300 ट्रक प्याज देश के अन्य राज्यों में भेजा जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तरांचल में अलवर का प्याज जा रहा है। व्यापारियों के अनुसार मंडी में जितना प्याज आ रहा है, उसे हाथोंहाथ बाहर भिजवाया जा रहा है।वर्जन