script16 मई से स्कूल-कॉलेजों की छुट्टियां शुरू… सरिस्का कर रहा ख़ास तैयारियां  | Patrika News
अलवर

16 मई से स्कूल-कॉलेजों की छुट्टियां शुरू… सरिस्का कर रहा ख़ास तैयारियां 

स्कूल-कॉलेजों में बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां 16 मई से शुरू हो जाएंगी। इसके साथ ही सरिस्का टाइगर रिजर्व घूमने के लिए सैकड़ों की तादाद में पर्यटक आएंगे। इनको भ्रमण के दौरान किसी तरह की बाधा न हो, इसकी तैयारी सरिस्का प्रशासन कर रहा है।

अलवरApr 17, 2025 / 11:42 am

Rajendra Banjara

स्कूल-कॉलेजों में बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां 16 मई से शुरू हो जाएंगी। इसके साथ ही सरिस्का टाइगर रिजर्व घूमने के लिए सैकड़ों की तादाद में पर्यटक आएंगे। इनको भ्रमण के दौरान किसी तरह की बाधा न हो, इसकी तैयारी सरिस्का प्रशासन कर रहा है। जरूरत पड़ने पर ऑफलाइन भी जिप्सियां व कैंटर चलाए जाएंगे। किसी पर्यटक को बिना भ्रमण कराए सरिस्का प्रशासन वापस नहीं आने देगा।

700 पर्यटक हर दिन आ रहे

सरिस्का में इस समय एक पारी में 35 गाड़ियां यानी जिप्सी व कैंटर भ्रमण के लिए जंगल जाते हैं। दो पारियों में भ्रमण कराया जाता है। ऐसे में अभी करीब 700 पर्यटक हर दिन आ रहे हैं। इनकी संया 15 मई के बाद बढ़कर एक हजार पार हो जाती है। ऑनलाइन बुकिंग के जरिए 30 गाड़ियां मिलती हैं, जिसमें 23 जिप्सियां शामिल हैं। बाकी 7 कैंटर हैं। सरिस्का में मई में पर्यटकों के बढ़ने पर 5 अतिरिक्त वाहन ऑफलाइन बुकिंग के जरिए भी चलाए जाएंगे।

फीडिंग रूम अलग बनाया

शौचालय से लेकर वेटिंग रूम की सुविधा: सरिस्का प्रशासन टिकट विंडो के पास ही आधुनिक शौचालय की सुविधा पर्यटकों को देने जा रहा है। इसके अलावा वेटिंग रूम भी बनाया गया है। बच्चों को दूध पिलाने के लिए फीडिंग रूम अलग बनाया गया है। इसका शुभारंभ इसी माह में होगा। मई में यह सुविधा पर्यटकों को मिलने लगेगी।

मई में पर्यटकों के बढ़ने की संभावना है। ऐसे में उनके भ्रमण के लिए हमारे पास रिजर्व में रखे पांच वाहन और उपलब्ध कराए जाएंगे। यह ऑफलाइन माध्यम के जरिए बुक होंगे। ऑनलाइन बुकिंग के जरिए 30 वाहन मिलेंगे। पर्यटकों की सुविधा के लिए भी शौचालयों, वेटिंग रूम बनवाए गए हैं। –संग्राम सिंह कटियार, क्षेत्र निदेशक, सरिस्का

Hindi News / Alwar / 16 मई से स्कूल-कॉलेजों की छुट्टियां शुरू… सरिस्का कर रहा ख़ास तैयारियां 

ट्रेंडिंग वीडियो