scriptसरिस्का के तालवृक्ष रेंज में लगी भीषण आग, वन्यजीवों पर मंडरा रहा खतरा | Patrika News
अलवर

सरिस्का के तालवृक्ष रेंज में लगी भीषण आग, वन्यजीवों पर मंडरा रहा खतरा

सरिस्का टाइगर रिजर्व के तालवृक्ष रेंज में मंगलवार को एक भीषण आग ने जंगल के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। मानावासटीबा क्षेत्र के जंगल प्लांटेशन में लगी इस आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया है।

अलवरApr 22, 2025 / 06:33 pm

Rajendra Banjara

सरिस्का टाइगर रिजर्व के तालवृक्ष रेंज में मंगलवार को एक भीषण आग ने जंगल के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। मानावासटीबा क्षेत्र के जंगल प्लांटेशन में लगी इस आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया है। जानकारी के अनुसार आग बेकाबू होती जा रही है और इससे आसपास की वनस्पति पूरी तरह से जलकर राख हो गई है।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि दोपहर 3 बजे तक मौके पर कोई भी वन अधिकारी या दमकल टीम नहीं पहुंची थी। केवल एक वन कर्मचारी, मदनलाल गुर्जर आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटे नजर आए। जिम्मेदार अधिकारियों की अनुपस्थिति के चलते आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया है।

वन्य जीवों पर भी खतरा

स्थानीय लोगों ने बताया कि तालवृक्ष रेंजर को सूचना दे दी गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। आग के कारण न केवल पर्यावरण को भारी नुकसान हुआ है, बल्कि अभयारण्य क्षेत्र में रहने वाले वन्य जीवों पर भी बड़ा खतरा मंडरा रहा है।
तालवृक्ष रेंज में लगी आग
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग लगने का कारण क्या था, लेकिन वन विभाग की लापरवाही इस घटना को और गंभीर बना रही है। स्थानीय प्रशासन और वन विभाग से जल्द कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है, ताकि आग पर नियंत्रण पाया जा सके और वन्यजीवों तथा पर्यावरण को और नुकसान से बचाया जा सके।

यह भी पढ़ें:
href="https://www.patrika.com/alwar-news/the-terror-of-dogs-is-not-stopping-13-year-old-girls-ears-were-eaten-and-she-was-bitten-at-40-places-19547274" target="_blank" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/alwar-news/the-terror-of-dogs-is-not-stopping-13-year-old-girls-ears-were-eaten-and-she-was-bitten-at-40-places-19547274" rel="noreferrer noopener">नहीं थम रहा डॉग्स का आतंक… 13 साल की बच्ची का खा गए कान, 40 जगह से काटा

Hindi News / Alwar / सरिस्का के तालवृक्ष रेंज में लगी भीषण आग, वन्यजीवों पर मंडरा रहा खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो