scriptViral Video: Borivali स्टेशन पर पैर फिसलने से ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच फंसी महिला, राजस्थान के इस जिले का निकला जान बचाने वाला ‘हीरा’ | Viral Video: Woman got stuck between train and platform after slipping at Borivali station, life-saving 'diamond' turned out to be from this district of Rajasthan | Patrika News
अलवर

Viral Video: Borivali स्टेशन पर पैर फिसलने से ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच फंसी महिला, राजस्थान के इस जिले का निकला जान बचाने वाला ‘हीरा’

मुम्बई के बोरावली स्टेशन पर महिला की जान बचाने वाला कांस्टेबल हीरा कठूमर क्षेत्र के मसारी गांव का रहने वाला है। कांस्टेबल के इस अद्भुत साहस की प्रशंसा हो रही है।

अलवरMar 15, 2025 / 09:12 pm

Santosh Trivedi

boriwali station viral video
कठूमर। मुम्बई के बोरावली स्टेशन पर तैनात प्लेटफार्म पर गाड़ी से उतरते समय एक वरिष्ठ महिला असंतुलित हो गई और उसके पैर गाड़ी व प्लेटफार्म के बीच फंस गए।

इस दौरान वहां तैनात राजस्थान निवासी कांस्टेबल हीरा सेन दौड़ता हुआ वहां आया और उस महिला को खींचकर गाड़ी से दूर किया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
कांस्टेबल हीरा सेन अलवर जिले के कठूमर क्षेत्र के मसारी गांव का रहने वाला है। कांस्टेबल के इस अद्भुत साहस की प्रशंसा हो रही है। इस घटना को रेलवे ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।
देखें वायरल वीडियो-

जयपुर निवासी अनिता जोशी पत्नी मनमोहन जोशी उम्र 57 वर्ष जयपुर स्टेशन से बोरीवली स्टेशन की यात्रा कर रही थी।

Hindi News / Alwar / Viral Video: Borivali स्टेशन पर पैर फिसलने से ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच फंसी महिला, राजस्थान के इस जिले का निकला जान बचाने वाला ‘हीरा’

ट्रेंडिंग वीडियो