मृतका के पति प्रकाशचंद ने बताया कि वह सुबह साढ़े 4 बजे घूमने के लिए गया था। इसके एक घंटे बाद वापस लौटा तो कमरे की कुंदी अंदर से बंद थी। इस दौरान उसके आवाज देने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो उसने मकान मालिक की सहायता से गेट तोड़कर देखा तो आरती पंखे के लटकी हुई मिली।
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। अस्पताल के मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. पीसी सैनी ने बताया कि पोस्टमार्टम में फंदा लगाने के कारण दम घुटने से मौत होना सामने आया है। जानकारी के अनुसार मामले जांच एसडीएम कर रहे थे। बाद में मृतका के परिजनों की ओर से दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस उपाधीक्षक को मामले की जांच सौपी गई है।
परिजनों को करा रखा था पाबंद
मृतका ने घरवालों के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था। ऐसे में उसने अपने परिजनों को पाबंद करने के लिए इस्तगासा भी दायर किया हुआ था।
मामला दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच
मृतका आरती ग्रेजुएट थी, उसके पिता गाड़ियों की डेंटिंग-पेंटिंग का काम करते हैं। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी ने अपनी मर्जी से प्रेम विवाह किया था, तो आत्महत्या की कोई वजह नहीं होनी चाहिए। लेकिन उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। उसके साथ मारपीट की जा रही थी। इसके कारण उसने मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार मृतका का पति भी बेरोजगार है।