scriptदेवर से मिल गई भईया की दुल्हनियां की नजरें, बोली- हमको पति के साथ नहीं रहना, 7 दिन में ही बदला दूल्हा | Bhabhi fell in love with her Devar after one week of marriage | Patrika News
अम्बेडकर नगर

देवर से मिल गई भईया की दुल्हनियां की नजरें, बोली- हमको पति के साथ नहीं रहना, 7 दिन में ही बदला दूल्हा

उत्तरप्रदेश के अंबेडकरनगर में एक नई-नई शादी हुई। शादी के कुछ दिनों में ही भाभी और देवर में प्यार हो गया। ससुराल से जब महिला अपने मायके गई तो उसने साफ कह दिया कि अब वह रहेगी तो अपने देवर के साथ।

अम्बेडकर नगरMay 22, 2025 / 03:18 pm

Avaneesh Kumar Mishra

AI के द्वारा बनाई गई इमेज।

अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले से रिश्तों की मर्यादा और प्रेम के टकराव की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। हंसवर थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने शादी के महज 7 दिन बाद अपने पति को छोड़ दिया और देवर से विवाह करने की जिद पर अड़ गई। परिवार और समाज के विरोध के बावजूद, दोनों ने एक-दूसरे को जीवनसाथी चुना और अब साथ रह रहे हैं।

5 मई को हुई थी विवाहिता की शादी

मामला 5 मई को शुरू हुआ जब हंसवर क्षेत्र के एक युवक की शादी पास के गांव की युवती से हुई। शादी धूमधाम से संपन्न हुई और दुल्हन ससुराल आ गई। लेकिन, शादी के कुछ ही दिनों में दुल्हन का दिल अपने पति की जगह देवर के लिए धड़कने लगा।

भाभी-देवर का रिश्ता बदल गया प्यार में

ससुराल पहुंचने के बाद देवर और भाभी के बीच मेलजोल बढ़ा और जल्द ही यह नजदीकियां प्रेम संबंध में बदल गईं। जब विवाहिता मायके गई, तो उसने अपने परिजनों को स्पष्ट कह दिया कि वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती और अब देवर से विवाह करना चाहती है।

पंचायत और थाने तक पहुंचा मामला

विवाहिता के इस फैसले से दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया। पहले समझाने-बुझाने की कोशिश हुई, लेकिन जब देवर ने भी अपने प्रेम को स्वीकार कर लिया, तो मामला पंचायत तक पहुंचा। वहां भी दोनों ने साथ रहने की जिद दोहराई। इसके बाद मामला थाने में दर्ज हुआ, लेकिन दोनों के बालिग होने और आपसी सहमति से निर्णय लेने के कारण पुलिस ने हस्तक्षेप नहीं किया।

परिवार दोनों की जिद के आगे झुका

सामाजिक दबाव और रिश्तों की मर्यादा के बावजूद दोनों की जिद के आगे परिवार को झुकना पड़ा। दोनों को विवाह के लिए मंजूरी दी गई और अब विवाहिता उसी घर में बड़े बेटे की जगह छोटे बेटे की पत्नी बनकर रह रही है।
यह भी पढ़ें

आगरा का इंजीनियर बन गया ‘ड्रीम गर्ल पूजा’, सुरीली आवाज के दिवाने हुए दो दर्जन लोग…फिर ऐसे बनाया शिकार

चूंकि यह मामला दो बालिगों की आपसी सहमति से जुड़ा था और परिवार ने कोई कानूनी आपत्ति नहीं जताई, इसलिए शादी की राह आसान हो गई। गांव और क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

Hindi News / Ambedkar Nagar / देवर से मिल गई भईया की दुल्हनियां की नजरें, बोली- हमको पति के साथ नहीं रहना, 7 दिन में ही बदला दूल्हा

ट्रेंडिंग वीडियो