Ajab Gajab: शादी के 15 साल बाद बना पिता, फिर महिला तांत्रिक के चक्कर में निगल लिया मुर्गी का जिंदा चूजा, पढ़ें अनोखी मौत की इनसाइड स्टोरी
Ajab Gajab: युवक की मौत के बाद पीएम में गले से निकला 300 ग्राम वजनी मुर्गी का चूजा, देखकर हैरान रह गए डॉक्टर, कहा- 15 हजार शवों का कर चुका हूं पीएम, लेकिन ऐसा पहली बार देखा
अंबिकापुर। अंधविश्वास में पडकऱ एक युवक ने अपनी जान गंवा दी। महिला तांत्रिक के कहने पर वह लगभग 300 ग्राम का मुर्गी का चूजा निगल (Ajab Gajab) गया। लेकिन चूजा श्वास नली में जाकर फंस गया। फिर बेहोशी की हालत में युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। यहां जांच के दौरान चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन ने पुलिस को युवक की घर में गिरने की जानकारी दी थी। लेकिन पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए युवक के शव का पीएम कराया। इस दौरान श्वास नली में काले रंग का चूजा फंसा मिला तो यह देख पीएम कर रहे चिकित्सक भी हैरान रह गए।
दरिमा थाना क्षेत्र के छिंदकालो निवासी आनंद यादव पिता मुन्ना लाल यादव (35) को 14 दिसंबर की दोपहर बेहोशी की हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाए थे। यहां जांच के दौरान चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया था। चिकित्सक द्वारा पूछे जाने पर परिजन ने उसे आंगन में गिरने से बेहोश (Ajab Gajab) होने की जानकारी दी।
युवक की मौत संदिग्ध लगने पर डॉक्टर ने शव का पीएम कराने के लिए पुलिस को सौंप दिया। पुलिस द्वारा लिए गए बयान में परिजन ने गिरने से ही मौत का कारण बताया था।
फिर रविवार को फॉरेंसिक विभाग के डॉक्टर संतू बाग ने हार्ट अटैक (Ajab Gajab) की संभावना मानते हुए शव का पीएम किया तो हार्ट में कुछ नहीं पाया गया। इसके बाद गले के हिस्से को खोला गया तो श्वास नली में लगभग 300 ग्राम का खड़ा चूजा फंसा पाया गया, यह देख डॉक्टर भी हैरान रह गए।
पीएम कर रहे चिकित्सक ने इसकी जानकारी परिजन को दी तो वे शुरूआत में बात छिपाते रहे। वे गिरने से ही मौत होने का जिक्र करते रहे। वहीं परिजन के साथ आए ग्रामीणों ने बताया कि आनंद की शादी के 15 साल बाद 6 माह पूर्व बच्चा जन्म लिया था।
इससे जुड़ी मन्नत पूरी होने पर वह पिछले एक साल से गांव की ही एक महिला तांत्रिक के संपर्क में था। वहीं आनंद के भतीजे ने बताया कि चाचा 200 रुपए में दूसरे गांव से काले रंग का चूजा (Ajab Gajab) खरीदकर लाए थे, पूछने पर बताया था कि काम है।
पीएम करने वाले चिकित्सक फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. संतू बाग ने बताया कि मैं अब तक 15 हजार से ज्यादा शवों का पीएम कर चुका हूं। कई संदिग्ध मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन इस तरह का मामला पहली बार (Ajab Gajab) सामने आया है। मैं भी इस दृश्य को देखकर दंग रह गया था।
उन्होंने बताया कि परिजन के बताए अनुसार गिरने की मौत की घटना में हार्ट अटैक या ब्रेन हेमरेज की आशंका हो सकती है। इन दोनों वस्तुस्थिति को जानने के लिए युवक के शव के सीने में चीरा लगाया, लेकिन सब कुछ नॉर्मल मिला।
ब्रेन हेमरेज की आशंका से सिर का हिस्सा खोला गया, लेकिन सिर में भी कुछ असामान्य नहीं मिला। डॉक्टर ने बताया कि इसके बाद गले में चीरा लगाया तो युवक के गले में चूजा (Ajab Gajab) मिला। युवक के श्वास नली और खाने की नली के बीच में चूजा फंसा हुआ था।
संबंधित थाने को भेजी जाएगी मर्ग डायरी
मामले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी चंद्रप्रकाश केरकेट्टा ने बताया कि परिजन के बयान के आधार (Ajab Gajab) पर मर्ग कायम किया गया है। जांच के लिए मर्ग डायरी को संबंधित थाने को भेज दिया जाएगा। पीएम रिपोर्ट के आधार पर दरिमा पुलिस मामले की जांच करेगी।
Hindi News / Ambikapur / Ajab Gajab: शादी के 15 साल बाद बना पिता, फिर महिला तांत्रिक के चक्कर में निगल लिया मुर्गी का जिंदा चूजा, पढ़ें अनोखी मौत की इनसाइड स्टोरी