scriptAK-47 rifle theft: Video: आरक्षक के घर से एके-47 और 90 जिंदा कारतूस की चोरी, कैश व जेवर भी ले उड़े चोर | AK-47 rifle theft: AK-47 and 90 cartridges stolen from constable's house | Patrika News
अंबिकापुर

AK-47 rifle theft: Video: आरक्षक के घर से एके-47 और 90 जिंदा कारतूस की चोरी, कैश व जेवर भी ले उड़े चोर

AK-47 rifle theft: जिला पंचायत सीईओ का गनमैन है आरक्षक, घर में रखा था एके-47 व जिंदा कारतूस, चोरी के तरीके से चोरों के परिचित होने की जताई जा रही है आशंका

अंबिकापुरApr 03, 2025 / 02:59 pm

rampravesh vishwakarma

AK-47 rifle theft: Video: आरक्षक के घर से एके-47 और 90 जिंदा कारतूस की चोरी, कैश व जेवर भी ले उड़े चोर

ASP reached in constable house

अंबिकापुर. शहर के गांधीनगर स्थित एक आरक्षक के घर से एके-47 रायफल व 90 कारतूस (AK-47 rifle theft) के अलावा कैश व सोने-चांदी के जेवर की चोरी का मामला सामने आया है। आरक्षक बलरामपुर जिला पंचायत के सीईओ का गनमैन है। वह मंगलवार को घर आया था तथा एके-47 व कारतूस घर में रखकर परिवार सहित गृहग्राम गया था। इसी बीच यह वारदात हो गई। आरक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। चोरी के तरीके से इसमें किसी परिचित के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है।
Surguja SP Yogesh Patel
शहर के गांधीनगर वार्ड क्रमांक 3 डेयरी फॉर्म मोड़ निवासी आशीष तिर्की आरक्षक है। उसकी पदस्थापना फिलहाल बलरामपुर जिला पंचायत सीईओ के गनमैन की रूप में है। मंगलवार को वह बलरामपुर से घर आया था।
इस दौरान उसने उसे आवंटित एके-47 रायफल व 90 जिंदा कारतूस (AK-47 rifle theft) घर में छोड़ रखा था। मंगलवार को ही वह अपने परिजनों के साथ अपने गृहग्राम जशपुर जिला चला गया था। वहां से बुधवार की रात लौटा तो देखा कि घर का ताला खुला हुआ है।
AK-47 rifle theft: Video: आरक्षक के घर से एके-47 और 90 जिंदा कारतूस की चोरी, कैश व जेवर भी ले उड़े चोर
Constable house where theft
भीतर जाकर देखा तो एके-47 रायफल व 90 कारतूस, कैश तथा सोने-चांदी के जेवर (AK-47 rifle theft) गायब हैं। रात में ही आरक्षक ने मामले की सूचना गांधीनगर थाने में दी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हडक़ंच मच गया।
यह भी पढ़ें

Transporter beaten case: Video: थार सवार ट्रांसपोर्टर पर जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी वसीम कुरैशी गिरफ्तार, 2 अभी भी फरार

चोरों को थी पूरी जानकारी

आरक्षक ने पुलिस को बताया कि उसने ताला बंद कर चाबी किचन के फ्रिज में रख दी थी। चोरों द्वारा ताला खोलने के बाद फ्रिज से चाबी निकालकर चोरी की वारदात (AK-47 rifle theft) को अंजाम दिया गया है। वहीं पुलिस आशंका जता रही है कि किसी परिचित की यह करतूत हो सकती है, क्योंकि फ्रिज में चाबी होने की जानकारी उसे पहले से थी।
AK-47 rifle theft: Video: आरक्षक के घर से एके-47 और 90 जिंदा कारतूस की चोरी, कैश व जेवर भी ले उड़े चोर
CCTV in constable house

AK-47 rifle theft: एएसपी पहुंचे मौके पर

गुरुवार की दोपहर एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो समेत फॉरेंसिक टीम आरक्षक के घर जांच करने पहुंची। आरक्षक के घर पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा है। पुलिस उसे खंगाल रही है।
यह भी बात सामने आ रही है कि आरक्षक छुट्टी लेकर आया था या नहीं। यदि छुट्टी लेकर आया था तो उसे नियमत: पुलिस लाइन में हथियार (AK-47 rifle theft) जमा करना था। यदि छुट्टी लेकर नहीं आया था तो क्या वजह थी कि उसने घर पर एके-47 रखा था।
यह भी पढ़ें

CG big scam: Video: तेंदूपत्ता गोदाम निर्माण में 20 करोड़ का भ्रष्टाचार! फर्जी बिल-वाउचर से शासन को लगाई बड़ी चपत

एसपी का है ये कहना

इस मामले (AK-47 rifle theft) में एसपी योगेश पटेल का कहना है कि आरक्षक ने एके-47, 90 राउंड कारतूस समेत जेवर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य इसमें सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Ambikapur / AK-47 rifle theft: Video: आरक्षक के घर से एके-47 और 90 जिंदा कारतूस की चोरी, कैश व जेवर भी ले उड़े चोर

ट्रेंडिंग वीडियो