scriptCSK vs DC: धोनी को फिर मिलेगी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी, अगर ऋतुराज दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले नहीं हुए फिट | CSK vs DC IPL 2025 MS Dhoni could lead CSK one more time when team takes on Delhi Capitals if Ruturaj Gaikwad doesn’t recover from injury | Patrika News
क्रिकेट

CSK vs DC: धोनी को फिर मिलेगी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी, अगर ऋतुराज दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले नहीं हुए फिट

CSK vs DC: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगले मुकाबले में कप्तान ऋतुराज के खेलने पर संशय व्यक्त किया है।

भारतApr 04, 2025 / 08:40 pm

satyabrat tripathi

ms dhoni and ruturaj gaikwad
CSK vs DC: दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की अगुआई करते हुए नजर आ सकते हैं। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 5 अप्रैल को एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की उपलब्धता पर संशय है, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ पिछले मैच में तुषार देशपांडे की गेंद पर उनके दाहिने हाथ में चोट लग गई थी। हालांकि उस मुकाबले में गायकवाड़ ने उपचार के बाद बल्लेबाजी जारी रखी थी और शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली थी।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, टीम इंडिया के खिलाफ नहीं खेलेगा यह तेज गेंदबाज

उधर, दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने शुक्रवार को अगले मुकाबले में टीम में उनकी मौजूदगी पर संशय व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि बल्लेबाज नेट्स सेशन में कैसा प्रदर्शन करता है, उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
इस संबंध में उन्होंने कहा, हां, हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह ट्रेनिंग के दौरान बल्लेबाजी करने की कोशिश करेगा। वह अभी भी थोड़ा दर्द महसूस कर रहा है, लेकिन हर दिन इसमें सुधार हो रहा है। इसलिए हम बहुत आशावान हैं, बहुत आश्वस्त हैं कि वह कल (शनिवार) तक ठीक हो जाएगा।
चोट के कारण 5 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में यदि ऋतुराज गायकवाड़ अनुपस्थित रहते हैं तो कप्तानी के लिए कोई अन्य विकल्प उपलब्ध नहीं होने के चलते चेन्नई सुपर किंग्स की बागड़ोर एक बार फिर एमएस धोनी के हाथों में हो सकती है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मौजूदा सीजन में अब तक तीन मैच में एक जीत और 2 हार के साथ संघर्ष कर रही है।
यह भी पढ़ें

CSK vs DC Head to Head: दिल्ली के खिलाफ चेन्नई की हालत खराब! 2020 से सिर्फ इतने मैच ही जीत पाई है सीएसके

अगर ऋतुराज गायकवाड़ फिट नहीं होते हैं तो आखिरी उनकी भूमिका कौन निभाएगा? इस सवाल के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी ने कहा, मुझे नहीं लगता कि हमने वास्तव में इसके बारे में बहुत सोचा है। फिलहाल, मैंने इस बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचा है। मुझे यकीन है कि स्टीफन फ्लेमिंग और ऋतुराज गायकवाड़ ने इसके बारे में सोचा होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / CSK vs DC: धोनी को फिर मिलेगी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी, अगर ऋतुराज दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले नहीं हुए फिट

ट्रेंडिंग वीडियो