scriptBig fraud: रायपुर के कारोबारी को अंबिकापुर में UP के कर्मचारियों ने लगाई 60 लाख की चपत, 1 गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला… | Big fraud: Raipur businessman duped of 60 lakh by UP employees | Patrika News
अंबिकापुर

Big fraud: रायपुर के कारोबारी को अंबिकापुर में UP के कर्मचारियों ने लगाई 60 लाख की चपत, 1 गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला…

Big fraud: शहर के बिलासपुर मार्ग पर भिट्ठीकला में स्थित बीएम फूड प्लांट के मालिक को जब मामले की भनक लगी तो थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस अन्य आरोपियों की कर रही है तलाश

अंबिकापुरMay 16, 2025 / 06:58 pm

rampravesh vishwakarma

Big fraud: रायपुर के कारोबारी को अंबिकापुर में UP के कर्मचारियों ने लगाई 60 लाख की चपत, 1 गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला…

Accused arrested

अंबिकापुर। अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर शहर से सटे ग्राम भिट्ठी कला स्थित फूड प्लांट के कर्मचारियों ने मालिक को 55-60 लाख की चपत (Big fraud) लगा दी। दरअसल कर्मचारियों ने करीब 90-100 टन चना चोरी कर बेच दिया था। इसकी जानकारी जब रायपुर निवासी कारोबारी को हुई तो उसने मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार बताए जा रहे हैं।

संबंधित खबरें

रायपुर निवासी राहुल रंजन करंसी टावर जीई विशालनगर रायपुर स्थित अम्बिकाह परबोइल्ड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर है। उसकी अंबिकापुर के भिट्ठीकला में बीएम फूड प्लांट (Big fraud) भी है।

उसने मणिपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके यहां काम करने वाले इंतिजार अली शेर सहित अन्य कर्मचारियों ने मिलकर 1 सितंबर 2024 से 31 जनवरी तक करीब 90-100 क्विंटल चना (Big fraud) किसी को बेचकर रुपए का गबन कर लिया है। चने की कीमत करीब 55-60 लाख रुपए बताई जा रही है। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 316(5), 61(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरु की।
ये भी पढ़ें: Murder news: पत्नी से हो रही थी लड़ाई, बीच-बचाव करने पहुंचा पड़ोसी तो डंडे से पीट-पीटकर की हत्या

Big fraud: एक आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट (Big fraud) पर पुलिस ने आरोपी उत्तर प्रदेश के रमाला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम असारा बागपत निवासी इंतिजार अली शेर पिता अली शेर 31 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। वह शहर के रसूलपुर में किराए के मकान में रह रहा था। पूछताछ में उसने अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर 90-100 टन चना गबन की बात स्वीकार की। उसने बताया कि इसमें से करीब 20 टन चना उन्होंने स्थानीय थोक व फुटकर कारोबारी को बेचा है।
ये भी पढ़ें: Constable murder case: आरक्षक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या मामले में फरार 1 और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 5 सलाखों के पीछे

बैंक खाते में रखा था पैसा

आरोपी ने चना बेचने से मिली रकम में से कुछ खर्च करना तथा शेष को उत्तर प्रदेश स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा रमाला में जमा करना बताया। उसके अन्य साथी (Big fraud) फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक बबलू कुजूर, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, प्रधान आरक्षक महेश्वर शरण सिंह, आरक्षण उमाशंकर साहू व सुरेश गुप्ता शामिल रहे।

Hindi News / Ambikapur / Big fraud: रायपुर के कारोबारी को अंबिकापुर में UP के कर्मचारियों ने लगाई 60 लाख की चपत, 1 गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला…

ट्रेंडिंग वीडियो