IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में RCB टॉप पर
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला बारिश से रद्द होने से दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए गए। ऐसे में रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में 12 मैच में 8 जीत और 3 हार और एक अनिर्णित परिणाम के साथ 17 अंक लेकर टॉप पर काबिज है। हालाकि उसकी प्लेऑफ में जगह पक्की नहीं हुई है, क्योंकि चार टीमों के पास अभी भी 17 या उससे अधिक अंक अर्जित करने का मौका है।
गुजरात टाइटंस 11 मैच में 8 जीत और 3 हार के साथ 16 अंक, पंजाब किंग्स 11 मैच में 7 जीत, तीन हार और एक मैच का कोई परिणाम निकलने के साथ 15 अंक, मुंबई इंडियंस 12 मैच में 7 जीत, 5 हार के साथ 14 अंक हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 11 मैच में 5 जीत और 6 हार के साथ 10 अंक हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स की उम्मीदें धुली
IPL 2025 का 58वा मुकाबला धुलने के साथ ही अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी टूट गईं। अब कोलकाता नाइट राइडर्स 13 मैच में 5 जीत, 6 हार और 2 मैच का परिणाम नहीं निकलने के साथ 12 अंक लेकर छठे पायदान पर है। इससे पहले मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भी मुकाबला रद्द रहा था।