scriptBig incident: Video: खेल-खेल में 5 वर्षीय बालिका पी गई तारपीन का तेल, बिगड़ी हालत और हो गई मौत | Big incident: 5 year old girl drank turpentine oil, died | Patrika News
अंबिकापुर

Big incident: Video: खेल-खेल में 5 वर्षीय बालिका पी गई तारपीन का तेल, बिगड़ी हालत और हो गई मौत

Big incident: तारपीन तेल पीने से बिगड़ी मासूम की हालत, परिजनों द्वारा लाया गया अस्पताल, इलाज शुरु होते ही तोड़ दिया दम

अंबिकापुरMar 29, 2025 / 05:51 pm

rampravesh vishwakarma

Big incident: Video: खेल-खेल में 5 वर्षीय बालिका पी गई तारपीन का तेल, बिगड़ी हालत और हो गई मौत

Mother and other women are crying

अंबिकापुर. घर में खेलते समय 5 वर्षीय एक मासूम बालिका तारपीन का तेल पी (Big incident) गई। इससे उसकी हालत बिगडऩे लगी। यह देख परिजनों द्वारा उसे आनन-फानन में सीतापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। बालिका की मौत से उसकी मां जहां सदमे में हैं, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। काफी देर तक परिजन अस्पताल के गेट पर ही रोते-बिलखते रहे।
सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राजापुर निवासी 5 वर्षीय वंशिका चक्रधारी पिता अर्जुन चक्रधारी शनिवार की दोपहर घर में खेल रही थी। इसी दौरान उसने अज्ञानतावश पेंट के साथ उपयोग किए जाने वाला तारपीन का तेल पी लिया। तेल पीते ही उसकी हालत (Big incident) बिगड़ गई।
Big incident: Video: खेल-खेल में 5 वर्षीय बालिका पी गई तारपीन का तेल, बिगड़ी हालत और हो गई मौत
Girl dead body in hospital
घरवालों ने जब पास में पड़ा तारपीन का बॉटल देखा (Big incident) तो उन्हें समझते देर नहीं लगी। फिर आनन-फानन में उसे सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। यहां कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

Student commits suicide: 9वीं कक्षा में सप्लीमेंट्री आने से दुखी DAV स्कूल के छात्र ने की आत्महत्या, कमरे में झूलता मिला शव

Big incident: बिलखते रहे परिजन

5 वर्षीय वंशिका की मौत से माता-पिता सदमे (Big incident) में आ गए। वहीं परिवार की अन्य महिलाएं अस्पताल के गेट पर ही बैठकर रोने-बिलखने लगीं।

इस संबंध में सीतापुर मेडिकल ऑफिसर नीरज कुशवाहा कहना है कि गंभीर हालत में बालिका को लाया गया था। तारपीन का तेल पीने से उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई थी। अस्पताल लाने पर उसकी अंतिम सांसें चल रही थीं।

Hindi News / Ambikapur / Big incident: Video: खेल-खेल में 5 वर्षीय बालिका पी गई तारपीन का तेल, बिगड़ी हालत और हो गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो