अंबिकापुर. शहर से लगे सद्भावना ग्राम तकिया में चोरी का आरोप लगाकर पड़ोस के ही युवकों ने एक ही परिवार की 2 महिला व 4 पुरुषों की बेदम पिटाई की। आरोपियों ने घर में घुसकर वारदात (Brutally beaten) को अंजाम दिया। इतने से भी मन नहीं भरा तो पुरुष सदस्यों का हाथ-पैर बांधकर लाठी-डंडे से बेरहमी से मारपीट की गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बीच-बचाव कर पीडि़तों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पीडि़त युवक की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने 3 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम बहेराडीह का शाहिद अंसारी (Brutally beaten) वर्तमान में अपने परिवार के साथ तकिया मजार के पास साहेब हुसैन के यहां किराए के मकान में रहता है। 18 अप्रैल की सुबह करीब 7 बजे वह अपने परिवार के साथ घर में था। इस दौरान किसी काम से परिचित अजबनगर निवासी मनोज बाइन और गोधनपुर निवासी मंजीत सिंह उसके घर में आए थे।
इसी बीच मोहल्ले में रहने वाले रमजान व अन्य 8-10 लोग शाहिद के घर के आंगन में पहुंचे और पूरे परिवार को घर से बाहर आने के लिए कहा। शाहिद और उसका बड़ा भाई वाहिद, इनके माता-पिता, शाहिद की पत्नी आकृति ऊर्फ पारूल व दोस्त मनोज बाइन व मंजीत सिंह सभी बाहर आंगन में आए।
Beaten to tied in tree इनके बाहर आने पर रमजान, अतीक, छोटू व उसके साथी चोरी का आरोप लगाकर गाली-गलौज करने लगे। फिर पूरे परिवार की हाथ-मुक्के व डण्डे से बेरहमी (Brutally beaten) के साथ मारपीट की।
मारपीट देख पीडि़त शाहिद और उसके दोस्तों को परिवार के अन्य सदस्यों ने घर के अंदर बंद कर दिया। इसके बाद आरोपी घर के बाहर मौजूद आकृति ऊर्फ पारूल, वाहिद व उसकी मां शबाना खातुन से मारपीट (Brutally beaten) करने लगे।
Injured family इनके द्वारा गाली-गलौज करते हुए घर के अंदर मौजूद शाहिद और उसके दोस्तों को बाहर निकलने के लिए कहा और दरवाजा में लात, टांगी से प्रहार करने लगे। आरोपी दरवाजा को न तोड़ दें, यह सोचकर तीनों बाहर आ गए।
आरोपियों ने दोबारा रुपए व सोना-चांदी का जेवर चोरी करने की बात कहते हुए घर वालों के हाथ-पैर बांधकर (Brutally beaten) मारपीट की। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बीच-बचाव किया और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया।
Injured youths
3 आरोपी गिरफ्तार
मारपीट (Brutally beaten) में शाहिद अंसारी के पीठ, पैर व हाथ में, शबाना खातून को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। शाहिद अंसारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में आरोपी रमजान, अतीक, छोटू व अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) का मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने रमजान, अतीक व छोटू को गिरफ्तार कर लिया, अन्य की तलाश जारी है।
Hindi News / Ambikapur / Brutally beaten: Video: चोरी का आरोप लगाकर परिवार की 2 महिला व 4 युवकों की बेदम पिटाई, पेड़ से बांधकर दी सजा- देखें वीडियो