CG Crime News: अपशब्द कहने का वायरल हुआ था वीडियो
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं रामानुजगंज विधायक रामविचार नेताम पर नवनिर्वाचित जनपद सदस्य बक्श अंसारी ने अभद्र टिप्पणी करते हुए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था। दरअसल जनपद सदस्य निर्वाचित होने के बाद मो. बक्श ने 26 फरवरी को रामचंद्रपुर में विजय जुलूस निकाला था। इस दौरान आयोजित सभा में उसने अपने उद्बोधन के दौरान कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम को बेवकूफ व अन्य आपत्तिजनक शब्द बोले थे। इसका वीडियो वायरल होने के बाद आक्रोशित भाजपाइयों ने 4 मार्च को रामानुजगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने आरोपी जनपद सदस्य के खिलाफ धारा 296 बीएनएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया था। वहीं आरोपी मो. बक्श द्वारा अपने सहयोगियों के साथ 23 फरवरी को पंचायत चुनाव के दौरान मतदान सामग्री लूटने की कोशिश करने तथा मतदान कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करने के भी मामले में 5 मार्च को रामचंद्रपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस मामले में पुलिस ने धारा 331(3), 296, 132, 174, 191(2) के तहत अपराध दर्ज किया था।
आरोपी को न्यायालय से पैदल जेल ले गई पुलिस
कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम को अपशब्द कहने के मामले में पुलिस ने आरोपी मो. बक्श को गिरतार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय से उसे जेल भेजने का आदेश हुआ। इसके बाद पुलिस आरोपी को न्यायालय से पैदल ही उसका जुलूस निकालते हुए जेल तक ले गई। यहां प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।