CG News: राजनांदगांव नगर निगम में सभापति के नामों को लेकर जो कयास लगाए जा रहे थे। मेयर मधुसूदन यादव के शपथ लेते ही खत्म हो गया। बीजेपी ने सभापति के लिए पारस वर्मा के नाम की घोषणा की हैै। पारस वर्मा की छवि शुरुआत से साफ रही है। इसके चलते उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
CG News: मेयर मधुसूदन तीसरी बार बने शहरी सरकार के मुखिया
मेयर मधुसूदन यादव समेत 51 वार्डों के पार्षदों ने आज शपथ ग्रहण किया। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मेयर और सभी पार्षदों को शपथ दिलाई। बता दें कि मधुसूदन यादव तीसरी बार शहरी सरकार की सत्ता पर काबिज हुए हैं। वहीं आज शपथ लेकर नए सिरे से शहर के विकास में जुट जाएंगे। यादव ने अपने राजनीतिक करियर की शुरूआत पार्षद चुनाव से की थी। साफ छवि के चलते नगर निगम अध्यक्ष समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया।
शपथ ग्रहण समारोह शहर के गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में हुआ। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह मौजूद रहे। समारोह में मेयर ने सबसे पहले शपथ ली। इसके बाद महिला पार्षदों और फिर पुरूष पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया। इस कार्यक्रम के बाद बीजेपी ने सभापति की घोषणा कर दी।
Hindi News / Rajnandgaon / CG News: मेयर के शपथ लेते ही BJP ने घोषित किया सभापति का नाम, खत्म हुआ सस्पेंस