scriptCG road accident: Video: कंटेनर-बोलेरो हादसा: 5 लोगों की मौत, मृतकों में 2 सगे मासूम भाई भी शामिल, CM ने जताया शोक | CG road accident: 5 people died in Container-Bolero accident | Patrika News
अंबिकापुर

CG road accident: Video: कंटेनर-बोलेरो हादसा: 5 लोगों की मौत, मृतकों में 2 सगे मासूम भाई भी शामिल, CM ने जताया शोक

CG road accident: जशपुर जिले के किलकिला स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर लौटते समय अंबिकापुर-रायगढ नेशनल हाइवे पर सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुआ हादसा, 5 घायलों का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है इलाज

अंबिकापुरFeb 26, 2025 / 07:49 pm

rampravesh vishwakarma

CG road accident: कंटेनर-बोलेरो हादसा: 5 लोगों की मौत, मृतकों में 2 सगे मासूम भाई भी शामिल, सीएम ने जताया शोक

Road accident

अंबिकापुर/सीतापुर। अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विशुनपुर के पास बुधवार को कंटेनर व बोलेरो में भिड़ंत हो गई। हादसे (CG road accident) में बोलेरो सवार एक महिला व 5 माह के दुधमुंहे बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गई। बोलेरो में एक दर्जन लोग सवार थे। मृतकों में 2 सगे भाई भी शामिल हैं। सभी महाशिवरात्रि पर जशपुर जिले के किलकिला शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर वापस लौट रहे थे। हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इनका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में चल रहा है। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कंटेनर में आग लगा दी थी।
सरगुजा जिले के ग्राम रेवापुर-सखौली निवासी एक ही परिवार (CG road accident) के महिला-पुरुष व बच्चे समेत 1 दर्जन लोग महाशिवरात्रि के मौके पर बोलेरो क्रमांक सीजी 15 ईडी 7078 से जशपुर जिले के किलकिला स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद घर लौट रहे थे।
वे दोपहर करीब 12.30 बजे रायगढ़-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मंगारी व बालमपुर के बीच स्थित विशुनपुर प्लांट के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार कंटेनर ने बोलेरो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो अनियंत्रित होकर सडक़ पर पलट गई।
CG road accident: कंटेनर-बोलेरो हादसा: 5 लोगों की मौत, मृतकों में 2 सगे मासूम भाई भी शामिल, सीएम ने जताया शोक
Accidental bolero
हादसे में राजकुमार अगरिया (50), अंजली अगरिया (25), सूरज अगरिया (13), व 6 माह के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल (CG road accident) आयुष अगरिया पिता संजय अगरिया (12) समेत 7 लोगों को सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर करने पर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया।
यहां जांच पश्चात चिकित्सकों ने आयुष अगरिया को मृत घोषित कर दिया। इससे हादसे में मृतकों की संख्या 5 हो गई। इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी एक्स पर पोस्ट कर शोक संवेदना जताते हुए घायलों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें

CG murder case: पत्नी बोली- शराब मत पीना तो पति ने गला दबाकर मार डाला, फिर मां के साथ पुलिस को बताई झूठी कहानी

CG road accident: घायलों में ये हैं शामिल

भीषण सडक़ हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। घायलों में विवान पिता संजय (4), दीपिका पिता चक्रधारी (10), दुलारी पति राजकुमार (35), रूपनी पति चक्रधारी (32) व भगीता पति संजय (26) शामिल हैं। इन सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। वहीं बोलेरो में सवार 2 अन्य लोगों को मामूली चोट आई है।
CG road accident: कंटेनर-बोलेरो हादसा: 5 लोगों की मौत, मृतकों में 2 सगे मासूम भाई भी शामिल, सीएम ने जताया शोक
Road accident

हादसे में दो बेटों की मौत, मां व एक अन्य बेटा घायल

बोलेरो में 26 वर्षीय महिला भगीता भी सवार थी। जो गंभीर रूप से घायल है। वहीं इसके 12 वर्षीय बेटे आयुष व 6 माह के दुधमंहे बच्चे की मौत (CG road accident) हो गई है। जबकि एक अन्य बेटा 4 वर्षीय विवान भी घायल है। घायल दोनों मां-बेटे का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। जबकि इसके दो बेटों की मौत हो गई है, इससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।

Hindi News / Ambikapur / CG road accident: Video: कंटेनर-बोलेरो हादसा: 5 लोगों की मौत, मृतकों में 2 सगे मासूम भाई भी शामिल, CM ने जताया शोक

ट्रेंडिंग वीडियो