किसान धन्नू राम यादव ने पुलिस को बताया कि 22 मार्च को उसके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। फोन करने वाले ने कहा कि मेरी आवाज पहचान रहे हो, फिर वह उसके साथ बातचीत (Cyber fraud) करने लगा। जब धन्नू राम ने कहा कि नहीं पहचान रहा हूं, तो आवाज पहचानने के लिए कहा।
अंत में किसान ने कहा कि आप मानिकपुरी गुरुजी बोल रहे हैं, तो उसने कहा कि हां मैं मानिकपुरी ही बोल रहा हूं। इसके बाद अज्ञात शख्स (Cyber fraud) ने कहा कि उसका फोन पे नहीं चल रहा है, वह अपने पुत्र के फोन पे से रकम उसके खाते में डलवा रहा है।
Cyber fraud: पहले डाले 25 हजार, मंगाए 15 हजार
इसके बाद किसान के खाते में फोन पे से 25 हजार रूपए डालने का मैसेज आया और उसमें से 15 हजार वापस भेजकर 10 हजार अपने पास रख लेने के लिए कहा गया। इसके बाद 35 हजार रुपए का मैसेज (Cyber fraud) आया, जिसमें से 30 हजार लौटाने और 5 हजार रख लेने के लिए कहा गया। अंत में 55 हजार रुपए का मैसेज आया, इसमें से 50 हजार रखकर 5 हजार रुपये रख लेने के लिए कहा गया।
95 हजार खाते से कटे तो ठगी का हुआ अहसास
अज्ञात शख्स (Cyber fraud) द्वारा किसान के खाते में कुल 1 लाख 15 हजार रुपए डाले गए और 95 हजार रुपए मंगा लिए गए थे। इसी बीच किसान के मोबाइल पर उसके खाते से 95 हजार रुपये कटने का मैसेज आया।
यह देख उसके होश उड़ गए। फिर उसे ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उसने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।