scriptFake voting: मैनपाट में मर चुके 4 लोगों से भी कराई गई वोटिंग, 8 वोट से हारी सरपंच प्रत्याशी ने फर्जी मतदान का लगाया आरोप | Fake voting: 4 dead people voted in Mainpat | Patrika News
अंबिकापुर

Fake voting: मैनपाट में मर चुके 4 लोगों से भी कराई गई वोटिंग, 8 वोट से हारी सरपंच प्रत्याशी ने फर्जी मतदान का लगाया आरोप

Fake voting: मैनपाट तहसील अंतर्गत ग्राम चीड़ापारा के ग्रामीणों ने मृत व्यक्तियों समेत गांव से बाहर रहकर नौकरी व मजदूरी करने वाले लोगों के नाम पर फर्जी वोटिंग का आरोप

अंबिकापुरFeb 21, 2025 / 09:21 pm

rampravesh vishwakarma

Fake voting: मैनपाट में मर चुके 4 लोगों से भी कराई गई वोटिंग, 8 वोट से हारी सरपंच प्रत्याशी ने फर्जी मतदान का लगाया आरोप

Mainpat Chidapara villagers

अंबिकापुर। मृत व्यक्ति व गांव से बाहर निवास कर रहे लोगों के नाम पर फर्जी मतदान (Fake voting) करने की शिकायत मैनपाट के ग्राम चीड़ापारा के ग्रामीणों ने कलेक्टर से की है। फर्जी मतदान (Voting) की शिकायत लेकर शुक्रवार को काफी संख्या में ग्रामीणस कलेक्टोरेट पहुंचे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि 20 फरवरी को संपन्न हुए सरपंच पद के मतदान दौरान गांव के भेलतरई पारा में स्थित बूथ क्रमांक 92 में मृत व्यक्तियों सहित अन्य के नाम फर्जी मतदान किया गया है।

संबंधित खबरें

ग्रामीणों का कहना है कि स्व. केन्दी तिग्गा, स्व. लुन्दा तिर्की, स्व. देवर तिर्की व स्व. रफेल तिर्की के नाम पर भी मतदान कराया गया है। इसी प्रकार ऐसे लोग जो गांव से बाहर रहते हैं या दूसरी जगह नौकरी में पदस्थ हैं, उनके नाम पर भी इसी बूथ में फर्जी रूप से मतदान (Fake voting) कराया गया है। शिकायत पत्र में ऐसे लोगों की जानकारी नाम सहित दी गई है।
शिकायत पत्र में बताया गया है कि ग्राम चीड़ापारा सरनाडांड के उमेश लकड़ा वर्तमान में इंडियन आर्मी में, शिवलाल छत्तीसगढ़ पुलिस गरियाबंद में, राजेन्द्र एक्का सीआरपीएफ में, चीड़ापारा भेलतरई के ही रमेश व संदीप उर्फ संजू ने गोवा में मजदूरी करने के कारण मतदान (Fake voting) नहीं किए थे।
यह भी पढ़ें

Panchayat Election Results 2025: जिपं की 10 में 4 सीटें भाजपा, 3 कांग्रेस तो 3 निर्दलीय के खाते में, भाजपा से बागी विधायक रेणुका की पुत्री मोनिका भी जीतीं

Fake voting: सरपंच प्रत्याशी ने की निष्पक्ष जांच की मांग

सरपंच पद की प्रत्याशी प्रभा तिग्गा व ग्रामीणों का कहना है कि मृतकों व गांव से बाहर रहे लोगों ने कैसे मतदान किया? इसकी निष्पक्ष जांच (Fake voting) होनी चाहिए। इनके द्वारा बूथ क्रमांक 92 में खुले रूप से हुए फर्जी मतदान को रद्द कर पुन: मतदान कराने की मांग की गई है।
बता दें कि ग्राम पंचायत चीड़ापारा मैनपाट में मतदाताओं की संख्या 1140 है। यहां से सरपंच पद की लीला तिर्की और प्रभा तिग्गा के बीच हुए मुकाबला में लीला को 391 मत और प्रभा को 383 मत प्राप्त हुए हैं, ऐसे में लीला 8 मतों से विजयी घोषित की गई है।
यह भी पढ़ें

Patrika Mahila Surksha: छात्राओं को बैड टच और अश्लील इशारे करने वाला शिक्षक बोला- खर्चा-पानी ले लीजिए, लेकिन खबर मत छापिए

सीतापुर में भी गड़बड़ी का आरोप, जनपद का किया घेराव

दूसरे चरण के मतदान के दौरान गड़बड़ी (Fake voting) किए जाने का आरोप सीतापुर के ग्रामीणों ने भी लगाया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को सीतापुर जनपद कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मतदान समाप्त होने से पूर्व 1 घंटे पहले ही पोलिंग बूथ एजेंटों को बाहर कर दिया गया था। पीठासिन अधिकारियों द्वारा मनमानी की गई है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि कई ग्रामीणों को वोट नहीं देने दिया गया है।

Hindi News / Ambikapur / Fake voting: मैनपाट में मर चुके 4 लोगों से भी कराई गई वोटिंग, 8 वोट से हारी सरपंच प्रत्याशी ने फर्जी मतदान का लगाया आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो